सामाजिक सरोकार : हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुई चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता
⚫ सीएम राइज विनोबा के 70 विद्यार्थी हुए शामिल
⚫ प्रतियोगिता के बाद लगाई प्रदर्शनी
⚫ विद्यार्थी और शिक्षकों ने किया अवलोकन, की सराहना
हरमुद्दा
रतलाम 13 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सी एम राइज विनोबा रतलाम में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें कक्षा 6 से 12 तक के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे शिक्षकों और विद्यार्थियों ने देखा और सराहना की।
कार्यक्रम प्रभारी भावना रावत ने हरमुद्दा को बताया कि प्रतियोगिता के बाद चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उसका अवलोकन किया और सराहा।
यह थे निर्णायक
प्रतियोगिताओं के उच्च माध्यमिक समूह के निर्णायक मीनाक्षी अग्रवाल , मंजुलिका खरे,हीना शाह रुपाली जैन तथा माध्यमिक समूह में अनिता शर्मा,लाड़ कुंवर तथा कविता वर्मा थे।
चयनित विद्यार्थी
वरिष्ठ वर्ग में विषय हर घर तिरंगा निबंध प्रतियोगिता
⚫ गरिमा सोनार्थी प्रथम
⚫ रानी मालवीय द्वितीय
⚫ संतोष माली तृतीय
चित्रकला प्रतियोगिता
⚫ पर्व मरमट प्रथम
⚫ अंतिम कुंवर द्वितीय
⚫ कार्तिक सिंह तृतीय रहे।
कनिष्ठ वर्ग में चित्रकला
⚫ खुशी चौहान, अवनी बैरागी, भावना प्रजापति, कक्षावार प्रथम रहे। आयोजन में पलक, रुपाली बड़ोदिया, दुर्गा कीर के चित्रों को भी सराहना मिली।