वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : ग्रामीणों की जांची सेहत, दी दवाई -

सेहत सरोकार : ग्रामीणों की जांची सेहत, दी दवाई

1 min read

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान हुआ शिविर

लोक अदालत और कानून के बारे में दी जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 4 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्य‍ायालय रतलाम के तथा आयुष विभाग जिला रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत धराड में आयुष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की सेहत जांची और उन्हें दवाई दी गई।

शिविर में ग्रामवासियों  ने काफी उत्साह के साथ अधिक संख्या में आकर आयुष स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। औषधिया प्राप्त कर शिविर में लाभ लिया।

विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से वरिष्ठ पीएलबी सुनील शर्मा ने सामान्य कानून की जानकारी एवं आगामी 14 सितंबर 2024 आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में सारे ग्रामवासियों को अवगत कराया। लोक अदालत का किस प्रकार से लाभ लिया जा सकता है, यह जानकारी दी गई। शिविर में राकेश कुमार बोरिया के द्वारा ई- कोर्ट सर्विस, मोबाईल एप एवं सुलह कानूनों के बारे मे ग्रामीणो को जानकारी दी। मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवाद के निपटान की प्रिक्रिया समझाई।

यह थे मौजूद

वरिष्ठ पीएलवी सुनील शर्मा, राकेश कुमार बारिया, प्रदीप बिलावल, सुनील बैरागी, माया सिसोदिया, डॉक्टर जीत सिंह बामनिया, कैलाश गोदार आदि उपस्थित थे। आभार प्रदीप बिलावल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *