सामाजिक सरोकार : यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कार्य की हुई सराहना
⚫ सुविधा जुटाने और शिक्षा में नवाचार करने पर शिक्षक वाघेला को किया सम्मानित
हरमुद्दा
रतलाम, 20 अक्टूबर। जिले के ट्राइबल के स्कूल एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोडापल्ला में यूनाइटेड नेशन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कार्य की सराहना हुई। सुविधा जताने और शिक्षा में नवाचार करने पर शिक्षक देवेंद्र वाघेला को सम्मानित किया गया।
यूनाइटेड नेशन ऑफिस ड्रग्स एवं क्राइम यूएन ओडीसी के समर्थ पाठक ने बच्चों से बातचीत की। उनके प्रश्नों का जवाब दिया। शिक्षक देवेंद्र वाघेला द्वारा बच्चों के लिए पढ़ाई स्काउट, खेलकूद जन सहयोग और जन भागीदारी से स्कूल में सुविधा जुटाने और शिक्षा में नवाचार किए हैं। उसकी सराहना की। यूनाइटेड नेशन के ओर से बेच प्रदान करके सम्मानित किया गया।
एनसीईआरटी भारत सरकार के डॉ. सत्यभूषण ने एक्टिविटी बेस्ड शिक्षा, खेल-खेल और प्रकृति के साथ शिक्षा के कार्यों की सराहाना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
यह थे मौजूद
डॉ. संयोगिता सिंह, वरिष्ठ शिक्षाविद कैलाश चंद्र वाघेला, रक्षित मेहता, प्राथमिक शिक्षक राधेश्याम मालवीय, भारत सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वक्तु बाई, शांति बाई उपस्थित थीं। आभार संस्था प्रभारी लक्ष्मण अमलियार ने माना