आग से अफ़रा तफरी : डेमू ट्रेन के इंजन के नीचे लगी आग,यात्री सामान लेकर भागे खेतों की ओर

आसपास के ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू

अंबेडकर नगर से रतलाम की ओर आ रही थी डेमू

घटनास्थल पर डीआरएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे

ट्रेन को लाने के लिए पावर गया मौके पर

हरमुद्दा
रतलाम, 27 अक्टूबर। रविवार की शाम को रतलाम की ओर आ रही डेमू ट्रेन के इंजन के नीचे आग लग गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग की जानकारी लगते ही अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में सवार यात्री सामान लेकर खेतों की ओर भागे। आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रेन को रतलाम लाने के लिए पावर भी पहुंचा दिया गया है।

इंजन के नीचे उठता धुआं

अंबेडकर नगर से रतलाम के बीच चलने वाली डेमो एक्सप्रेस रविवार को दोपहर को इंदौर से रतलाम के लिए निकली थी, तभी शाम करीब 5. 20 बजे प्रीतम नगर और रुनिजा के मध्य इंजन से धुआं उठने लगा। पायलट ने सूझबूझ के साथ गाड़ी रोकी। नीचे उतर कर देखा तो आग लगी हुई थी। यात्री गाड़ी धुआं उठते और आग की लपटे देख आसपास के खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर भी ट्रेन की तरफ दौड़कर आए। ट्रेन में बैठे यात्रियों को बोला गया की आग लगी है। तत्काल उतर जाए। यह सुनते ही यात्रियों में अफ़रा तफरी मच गई। सामान लेकर नीचे उतरे और खेतों की तरफ भागने लगे।

ग्रामीणों की मदद से बुझी आग किसको

खेतों से लाए पाइप और आग बुझाई

यात्री गाड़ी में आग की सूचना पर हूटर बजे उठे। फायर ब्रिगेड रवाना किया गया। इसके पहले ही आसपास के खेतों से ग्रामीणों तत्काल दौड़ लगाते हुए ने पाइप लगाकर इंजन तक लाए और आग पर काबू पाया। इंजन की आग बुझाने के बाद आसपास खड़े रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को यही डर था कि कहीं ब्लास्ट ना हो जाए। मगर ऐसी अनहोनी घटना नहीं हुई। आगजनी की घटना से रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी विलंब हुआ है।

डीआरएम सहित अन्य अधिकारी पहुंचे मौके पर

पीआरआई  मुकेश पांडे ने बताया कि डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन को रतलाम लाने के लिए पॉवर पहुंचा दिया गया है।

कोई जनहानि नहीं

रविवार की शाम 5.20 बजे ट्रेन न. 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचित गया है। आग पर काबू किया जा चुका है। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *