वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे तस्कर गिरफ्तार : 15 लाख की एंबुलेंस में 17 लाख का मादक पदार्थ ले जाते हुए महाराष्ट्र के दो व्यक्ति गिरफ्तार, पहले भी ले गए कई बार -

तस्कर गिरफ्तार : 15 लाख की एंबुलेंस में 17 लाख का मादक पदार्थ ले जाते हुए महाराष्ट्र के दो व्यक्ति गिरफ्तार, पहले भी ले गए कई बार

एंबुलेंस से 8 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त

दोनों तस्कर महाराष्ट्र के रायगढ़ के रहने वाले

मंदसौर जिले से महाराष्ट्र ले जा रहे थे डोडा चूरा

प्राइवेट हॉस्पिटल से अटैच है एंबुलेंस

हरमुद्दा
रतलाम 27 अक्टूबर। एंबुलेंस से डोडा चूरा ले जा रहे महाराष्ट्र के दो अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 8 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त किया है। डोडा चूरा कहां से लिया और कहां ले जा रहे थे। इसकी पूछताछ की जा रही है। साथ ही जिस अस्पताल से एंबुलेंस अटैच है, उसकी भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक में इस कार्रवाई पर पुलिस टीम के लिए ₹10000 की इनाम राशि घोषित की है। साथ ही आईजी से ₹30000 के इनाम की अनुशंसा की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को दोपहर पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में एडीशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिलाष भलावी, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी भी मौजूद थे।

एसपी जानकारी देते हुए

एसपी अमित कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की जिसके परिणाम स्वरूप एंबुलेंस वाहन क्र. एमएच06बीडब्ल्यू 5365 की सेजावता फन्टे पर घोराबन्दी की। तलाशी से दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा लेकर मन्दसौर की तरफ से रतलाम बदनावर होते हुए महाराष्ट्र की तरफ जा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

एंबुलेंस में मौजूद ड्राइवर ने रणजीत पिता गंगाराम मोडके 42 निवासी ग्राम तला थाना तला जि. रायगढ महाराष्ट्र और उसके पास बैठे व्यक्ति रुपेश माने पिता लक्ष्मण माने 35 निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। एंबुलेंस में कुल 42 बोरे भरे हुए थे, जिनके डोडाचूरा का वजन कराने पर कुल 8 क्विंटल 39 किलो पांच सौ ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। अवैध डोडा चूरा और एम्बूलेंस को जब्त किया गया। जब्त किए गए डोडाचूरा का मूल्य करीब 17 लाख रुपए और एंबुलेंस वाहन का मूल्य करीब 15 लाख रुपए  है।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि दोनों आरोपी इससे पहले भी पांच छ: बार इसी एंबुलेंस का उपयोग कर डोडाचूरा की तस्करी कर चुके है। एम्बूलेंस होने की वजह से इस पर आमतौर पर कोई ध्यान नहीं देता था। पुलिस दोनो आरोपियों से उनके अन्य लिंक तलाश रही है। एसपी ने बताया कि एंबुलेंस वास्तविक रूप से रायगढ जिले के एक निजी अस्पताल में लगी हुई है। यह एम्बुलेंस जिस व्यक्ति की है, पुलिस उसकी भी तलाश में लगी है। डोडा चूरा किस से लिया था और कहां ले जा रहे थे, इसकी भी पूछताछ की जा रही है।

भारी मात्रा में डोडाचूरा बरामद करने में औद्योगिक क्षेत्र क्षेत्र थाना प्रभारी एसआई वीडी जोशी, एसआई सत्येन्द्र रघुवंशी, एएसआई अजमेर सिंह भूरिया, दशरथ माली, प्रधान आरक्षक नीरज त्यागी, आरक्षक पवन मेहता, अर्जुन खिची, लखन सिंह, मोहन पाटीदार, धर्मेन्द्र मईडा, लोकेश पाटीदार और दुर्गालाल गुजराती की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही तीस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने के लिए आईजी को अनुशंसा भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed