जिम एवं योगा हाल का लोकार्पण

हरमुद्दा
शाजापुर, 04 अगस्त। कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन परिसर में रविवार को जिम एवं योगा हाल का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में इंडोर जिम, योगा हाल के अलावा आउटडोर जिम, एक्यूप्रेशर ट्रैक, टेबल टेनिस, कैरमबोर्ड, चेस आदि सुविधाओं का भी शुभारंभ किया गया। जो कि सभी उम्र के बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों के लिए उपयोगी है।

40 मिनट व्यायाम जरूरी
कलेक्टर डॉ. रावत ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम 40 मिनिट प्रतिदिन व्यायाम जरूर करना चाहिए। पुलिस लाईन परिसर में जिम एवं योगा हॉल की सुविधा होने से पुलिस कर्मचारियों के परिवार के अलावा आस-पास के लोगों को भी इसका फायदा होगा। साथ ही उनके समय एवं प्रायवेट जिम की तुलना में पैसों की भी बचत होगी। जिम लगने से यहां योगा, खेल एवं आदि सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति को उठाना चाहिए। उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे एक घण्टा व्यायाम जरूर करें। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ्य एवं शरीर के लिए कम से कम एक घण्टा व्यायाम, खेल, योगा आदि जरूर करें। पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य जिम एवं व्यायाम का लाभ जरूर लें।

किया पौधारोपण
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर डॉ. रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

यह थे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, एसडीएम यूएस मरावी, होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एके उपाध्याय, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, अजाक थाना प्रभारी मुन्नी परिहार, सूबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, सोनू वर्मा, यशवंत रघुवंशी एवं आयुष मिश्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *