अन्नदाता का कर दिया अंत : रात को फसल की रखवाली कर रहे किसान का कत्ल
⚫ बड़ा भाई कमल सिंह भी सोया था पास के खेत पर
⚫ सुबह उठकर आए तो देखा तो रह गया भौचक्का
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे मौके पर
⚫ एएसपी और एफएसएल टीम जुटी जांच में
हरमुद्दा
रतलाम, 9 नवंबर। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात धामनोद क्षेत्र में खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए सोए किसान का कत्ल कर दिया। पास ही खेत पर छोटा भाई भी सोया हुआ था। सुबह जब वह आया तो देखा तो भौचक्का रह गया। तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड को लेकर को लेकर पहुंची। जांच कर रही है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धामनोद पुलिस चौकी के ग्राम दिवेल में हिम्मत सिंह देवड़ा (48) पिता करण सिंह देवड़ा शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात खेत पर सो रहे थे। पास ही के खेत पर बड़ा भाई कमल सिंह भी फसल के रखवाली के दौरान सो रहा था। जब वह सुबह उठकर अपने छोटे भाई के पास आए तो देखा भाई पलंग पर नहीं था, वह नीचे बेसुध पड़ा था। हत्यारे ने निर्दयता पूर्वक मारपीट का हाथ पैर तोड़ दिए और अन्नदाता के जीवन का अंत कर दिया।
जांच में जुटे वरिष्ठ अधिकारी
मृतक के बड़े भाई कमल सिंह की सूचना पर एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल टीम के डॉक्टर अतुल मित्तल, एसडीओपी नीलम बघेल सहित अन्य पुलिस कर्मचारी डॉग स्क्वायड को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस के आला अफसर हत्याकांड की जांच में जुटे हुए हैं।