वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : मारवाड़ी स्वर्णकार समाज ने दी शहर को विकास के साथ आर्थिक उन्नति -

सामाजिक सरोकार : मारवाड़ी स्वर्णकार समाज ने दी शहर को विकास के साथ आर्थिक उन्नति

1 min read

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा

श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के बैनर तले हुआ दीपावली मिलन

उत्कृष्ट कार्य करने वाला का किया अभिनंदन

हरमुद्दा
रतलाम, 11 नवंबर। रतलाम का सोना देश-विदेश तक विख्यात होने के पीछे रतलाम के स्वर्णकारों का विशेष योगदान रहा। मारवाड़ी स्वर्णकार समाज ने शहर को विकास के साथ आर्थिक उन्नति दी हैं। देश-प्रदेश और शहर की उन्नति में मारवाडीयों का विशेष योगदान रहा हैं  नया वर्ष आपके व्यापार, व्यवसाय में उन्नति प्रगति दें।

यह विचार महापौर प्रहलाद पटेल ने व्यक्त किए। महापौर श्री पटेल श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास के दीपावली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद थे।

यह थे मंचासीन

मंचासीन अतिथियों में समाज के पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल सोनी (कडे़ल), प्रवीण सोनी, भगवतीलाल जलोतिया, मोहनलाल मिंडिया संस्थापक अध्यक्ष नवनीत जलोतिया, अध्यक्ष गजाधर जांगलवा, पूर्व अध्यक्ष जगदीश भामा, संजय अग्रोया, अशोक मिंडिया, राजकुमार बेवाल, महिला मंडल अध्यक्ष कृष्णा देवी मिंडिया, युवा मंच अध्यक्ष लक्की सोनी रहें। महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाला का किया अभिनंदन

समारोह में समाज के 10 वरिष्ठजनों मोहनलाल मिंडिया, कृष्णा देवी मिंडिया, सुशीला देवी खेजडवाल, राधा देवी अग्रोया, नन्दकिशोर रुणवाल, जगदीश चन्द्र देवाल, कांतिलाल सनगट, आनंदीलाल मोसाण का उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर अभिनन्दन किया गया। इसके साथ ही न्यास के उम्र दराज पदाधिकारी का उनके निवास पर अभिनंदन किया।

यह थे मौजूद

महोत्सव में शैलेष कुमार जलोतिया, संजय सोलीवाल, संतोष कडे़ल, अखिलेश सहदेव, मुकेश अग्रोया, संदीप कडे़ल, भुपेंद्र मंडावरा, राजेश भामा, गोपाल खेजडवाल, राजेन्द्र अग्रोया, हेमन्त सारडीवाल, मुकेश जलोतिया, संजय मांडन, प्रकाश, अमित आषट तथा बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन मातृशक्ति तथा युवा साथी मौजूद रहें। संचालन अरविन्द सोनी व न्यास सचिव रमेश सोनी ने किया। आभार नवनीत जलोतिया ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *