समाधान एक दिवस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कलेक्टर नाराज,ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी को नोटिस
हरमुद्दा
शाजापुर 05 अगस्त। बिना सूचना दिए समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के जिला अधिकारी को कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने समाधान एक दिवस योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले नोडल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी नाराज़गी व्यक्त की।
कलेक्टर डॉ. रावत सोमवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा पत्रों, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा कर रहे थे।
तो प्रसन्नता व्यक्त की
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ अंतर्गत जिला सहकारी बैंक द्वारा की गई कार्रवाई पर कलेक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीण क्षेत्रों मे दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने की कार्रवाई शीघ्र संपन्न करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए।