पुलिस को मिली बड़ी सफलता : बच्चों का अपहरण, भेजना चाहते थे गुजरात, बच्चा चोर गिरोह की 4 महिला, 2 पुरुष और एक नाबालिग गिरफ्तार

झोपड़ी में रहने वाले परिवार की 1 साल की बालिका और 8 साल का बालक हुआ था लापता

रिपोर्ट के बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज

संदिग्ध महिला पुरुषों को धरदबोचा, मिले दोनों बच्चे

राजस्थान के दंपति के कहने पर किया अपहरण

दोनों बच्चों को भेजना था गुजरात

हरमुद्दा
रतलाम, 5 दिसंबर। जिले के जावरा में हुसैन टेकरी मेला मैदान पर झोपड़ी बना कर रहने वाले परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी एक साल की बालिका और 8 साल का बालक लापता है। पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्ध पर नजर पड़ी। उन्हें धरदबोचा। उनके कब्जे से बालक और बालिका दोनों को लिया और परिजनों को सौपा। इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह की चार महिला, दो पुरुष और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अपहरण करने वाले आरोपियों ने बताया कि राजस्थान के दंपति के कहने पर उनका अपहरण किया था और इनको गुजरात भेजना था। पुलिस ने राजस्थान और गुजरात के लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

यह जानकारी एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को बताया कि थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत हुसैन टेकरी जावरा पर मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले एक परिवार की महिला ने 30 नवंबर 2024 को चौकी हुसैन टेकरी पर की रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात बदमाश उसके 01 साल की बच्ची तथा 08 साल के बच्चे को अपहरण कर ले गया है। महिला की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 712/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

टीम का किया गया गठन

मामले की गंभीरता पर नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपहृत बालक एवं बालिका की सकुशल दस्तियाबी एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दिखाई दिए संदिग्धो की पहचान कर तलाश करते राजगढ़ जिले के ब्यावरा से संदेहियों को कब्जे से अपहृत बालक और बालिका को सकुशल लेकर परिजनों के सुपुर्द किया।

झालरापाटन के दंपति के कहने पर किया अपहरण

आरोपी बबली पति सलीम निवासी झालावाड़, हनीफ पिता अब्दुल रशीद निवासी झालावाड़, नासरा बी पति फारुख एवं एक विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा। पूछताछ में बताया कि राशिद पिता शफीक शाह एवं उसकी पत्नी जुलेखा निवासी झालरापाटन के कहने पर उनके द्वारा हुसैन टेकरी से उक्त दोनो बालक बालिका का अपहरण किया गया था जिसके लिये उन्हे 80 हजार रुपए मिलने थे। राशिद तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि अहमदाबाद की मेहजबीन को दोनो बच्चो बेचने के लिए ले जा रहे थे। आरोपिया मेहजबीन को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है। कड़ी पूछताछ में और भी उनके साथियों का राज खुलेगा

इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी

⚫ बबली पति सलीम खां उम्र 40 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान।

⚫ नासरा बी पति फारूख उम्र 24 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान।

⚫ मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान

⚫ राशिद शाह पिता शफीक शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान।

⚫ जुलेखा पति राशिद शाह उम्र 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान।

⚫ मेहजबीन बी पति असफाक खान उम्र 34 साल निवासी मेहसाना गुजरात।

⚫ 01 विधि विरुद्ध बालक

इनकी रही सराहनीय भूमिका

संपूर्ण कारवाई में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक एल एन गिरी चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी, विजय बामनिया चौकी प्रभारी सरसी, राकेश मेहरा, प्रधान आरक्षक मारकण्डेय मिश्रा, विक्रमसिंह, संजय आंजना, आरक्षक अभिजीत, रविन्द्र चौहान, दीपराज, कमलेश डांगी, गोविंद पंवार, आर मनोज डाबी, मनोहर गायरी,  रिंकु एवं सायवर सेल से राजा तिवारी, प्रभारी सायबर सेल, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास एवं राहुल की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *