कला सरोकार : फोटोग्राफर अपनी सूझ-बूझ और सजगता से पूरे परिवेश को प्रदान कर सकता अभिव्यक्ति

छायाचित्र प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा

आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से रामचंद्र-मीनादेवी पोरवाल स्मृति में हुई छायाचित्र प्रतियोगिता

6 वर्गों में हुई प्रतियोगिता

हरमुद्दा
रतलाम, 8 दिसंबर। एक अच्छा फोटोग्राफर वह है, जो अपनी निगाहों को चौकस रखें तथा दृश्य को कैमरे में समय से कैद करें। फोटोग्राफी ऐसी कला है जो संवेदनाओं, दृश्यों को समेटती है और अपने समय को अभिव्यक्त करती है। फोटोग्राफर अपनी सूझ-बूझ और सजगता से पूरे परिवेश को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकता है।

यह बात एसपी अमित कुमार ने कही। वे विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से रामचंद्र-मीनादेवी पोरवाल स्मृति छायाचित्र प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इन सभी ने किया पुरस्कार वितरण

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमित कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार के मुख्य आतिथ्य व श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष गुरनामसिंह डंग, प्रवक्ता सुरेंद्रसिंह भामरा, उद्योगपति गौरव अजमेरा, डाइट प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार गुप्ता, पोरवाल समाज ट्रस्ट सचिव अनिल पोरवाल, अभा पोरवाल समाज अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, भारतीय स्त्री संगठन जिला अध्यक्ष सविता तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

अतिथियों के साथ विजेता प्रतियोगी

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

प्रतियोगिता संयोजक पत्रकार  राकेश पोरवाल ने बताया कि 6 वर्गों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।

स्कूली छात्र वर्ग में दिती शर्मा प्रथम, रिया मेहता द्वितीय,  प्रियंका पाटीदार तृतीय।

महाविद्यालयीन छात्र वर्ग में तन्वी जावेद प्रथम, प्रियंका शर्मा द्वितीय, सीमा सुरोलिया तृतीय।

महिला वर्ग में आयुषी गादिया प्रथम, सीमा बोथरा द्वितीय, जूही चौहान तृतीय।

पुरुष वर्ग में गौतम जैन प्रथम, मुनींद्र त्रिवेदी द्वितीय, कैलाश सोनी तृतीय।

प्रोफेशनल वर्ग में योगेश सोनावा प्रथम, स्वदेश शर्मा द्वितीय, ओम प्रकाश चिंटू मेहता तृतीय रहे।

मोबाइल वर्ग में अनमोल सुरोलिया प्रथम, पत्रकार हेमंत भट्ट द्वितीय, हितेश राठौर तृतीय रहे।

यह रहे निर्णायक

पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिह्न देते हुए प्रतियोगिता संयोजक श्री पोरवाल

प्रतियोगिता के निर्णायक एडवोकेट कैलाश व्यास, सविता तिवारी, दीपाली मूंदड़ा, रवि गुप्ता थे। निर्णायकों को एसपी व अतिथियों ने सम्मानित किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।

यह थे विशेष रूप से मौजूद

रोटरी के पूर्व गवर्नर अशोक तांतेड़, रोटरी क्लब सचिव सोनल लखानी, अनुराधा खाबिया, गौरव रूमी कांट्रेक्टर, आरसी अय्यर, जावेद, दीपाली पाटीदार, चंद्रशेखर भट्ट, अजय पवार, रोहित उदिवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन एडवोकेट कैलाश व्यास ने किया। आभार रोटरी क्लब सचिव सोनल लखानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *