धर्म संस्कृति : श्रीमद् भगवत गीता जयंती महोत्सव 11 दिसंबर को, होंगे विभिन्न आयोजन
⚫ श्री राधा कृष्ण संस्कार परिषद के बैनर तले 21वां आयोजन
⚫ श्री हनुमान बाग अमृत सागर पर होगा महोत्सव
⚫ सुबह पूजा अर्चना से होगी शुरुआत, शाम को आरती के बाद होगा प्रसाद वितरण
हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। श्री राधा कृष्ण संस्कार परिषद के बैनर तले 21 वां श्रीमद् भागवत सप्ताह गीता जयंती महोत्सव 11 दिसंबर को मनाया जाएगा। विद्वान वक्ता श्रीमद् भगवत गीता पर विचार व्यक्त करेंगे।
श्री राधकृष्ण संस्कार परिषद के संस्थापक एवं संयोजक पुष्पोद्भव शास्त्री ने बताया कि श्री हनुमान बाग अमृत सागर पर 11 दिसंबर को सुबह 9 से 11 तक श्रीमद् भगवत गीता ग्रंथ का पूजन से उत्सव की शुरुआत होगी। तत्पश्चात 11 से 1 बजे तक श्रीमद् भगवत गीता पाठ होगा। भजन मंडली द्वारा 1 से 2 बजे तक भजन कीर्तन किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय वक्ता आचार्य सत्यव्रत शास्त्री के सान्निध्य में 2 से 4 बजे तक विद्वान वक्ताओं द्वारा श्रीमद् भगवत गीता पर विचार व्यक्त किए जाएंगे। तत्पश्चात आरती और प्रसाद वितरण होगा।
धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान
श्री सनातन गीता परिवार एवं भक्त मंडल के डॉ. राजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, सतीश राठौर, शान्तु गवली, शरद वर्मा, पवन गुप्ता, डॉ. मुकेश राठौर, सुरेश मजावदिया, रक्षित मेहता, श्याम सोनी, पार्षद राजेंद्र चौहान, रत्नोद्भाव द्विवेदी, महेंद्र सेठिया, जितेंद्र पाटीदार, नवीन मेहता, राजवर्धन सिंह, मनीष दीक्षित, कार्तिक दाभाडे, मोहित जैन, अशोक कुमावत, दिलीप कुमावत, सत्यनारायण शर्मा, मोहन गोधा, मुकेश कृष्णात्रे, महेंद्र सिंह सलूजा, ईश्वर पाटीदार केशव द्विवेदी, अजय टाक, राहुल जसूजा, अरुणेश व्यास, सिद्धार्थ द्विवेदी सहित अन्य ने शहर की धर्म प्राण जनता से श्रीमद् भगवत गीता महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।