सामाजिक सरोकार : सर्किल जेल के 300 बंदी गीता जयंती पर बुधवार को देंगे ज्ञान परीक्षा

पुरस्कार वितरण भी होगा जेल परिसर में

विद्यार्थी के लिए 15 और 21 दिसंबर को परीक्षा

25 दिसम्बर को परिणाम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। श्रीमद् भागवत गीता जयंती एवं तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में गीता जयंती के अवसर पर बुधवार 11 दिसम्बर को युवा सेवा संघ रतलाम द्वारा श्रीमद् भागवत गीता एवं तुलसी ज्ञान परीक्षा का आयोजन सर्किल जेल रतलाम में भी किया जा रहा है। 

यह जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष रुपेश सालवी ने बताया कि कक़्क़लगभग 300 बंदियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 11 दिसंबर गीता जयंती को जेल परिसर में ही होगी। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह भी उसी दिन जेल परिसर में ही संतजनों के पावन सान्निध्य में भक्तिभाव के पावन वातावरण में आयोजित होगा।

हजारों विद्यार्थी करवाया पंजीयन

इसी के साथ युवा सेवा संघ द्वारा श्रीमद् भगवत गीता जयंती एवं तुलसी ज्ञान-पूजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय स्कूली विधार्थी के लिए निशुल्क ऑनलाइन परीक्षा आयोजित है। जिला स्तरीय ऑनलाइन परीक्षा में शैक्षणिक संस्थाओं के हजारों विद्यार्थी अभी तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा चुके है।

15 एवं 21 को होगी स्कूली ऑनलाइन परीक्षा

दो चरणों में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थी घर बैठे दे सकेंगे। उनसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम चरण एवं दुसरे चरण की परीक्षा से प्रत्येक विद्यालय से तीन मेधावी का चयन अंतिम दौर के लिए होगा। प्रथम चरण की परीक्षा 15 दिसम्बर, दुसरे चरण की 21 दिसम्बर तथा 25 दिसम्बर को परिणाम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह होगा। परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक विद्यालय के तीन विद्यार्थी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार तथा प्रत्येक सहभागी विधार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। विधार्थी इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी संघ अध्यक्ष से 9826339999 पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *