सरपंच सचिव मांग रहे रिश्वत, जनसुनवाई में आए 63 आवेदन, निराकरण के निर्देश
हरमुद्दा
रतलाम 06 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर जमुना भिड़े तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में ग्राम ढ़ीकवा के रहने वाले मनोज ने शिकायत की कि पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा उसको आर्थिक सहायता आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। रिश्वत मांग रहे हैं।
आवेदन कार्रवाई के लिए तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को निर्देशित किया गया। रतलाम के थावरिया बाजार के रहने वाले नरेश दायमा ने आवेदन दिया कि उसके अत्यंत गरीब होने के बावजूद बीपीएल राशन कार्ड आवेदन पर पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट भेजी गई है। पात्र होने के बाद भी उसे अपात्र कर दिया गया है। कार्यवाही के लिए एसडीएम रतलाम शहर को निर्देशित किया गया। जावरा विकासखंड के ग्राम अरनिया गुर्जर के बापूसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत ने आवेदन दिया कि उसके लहसुन फसल की भावंतर राशि मंदसौर जिले के एक व्यक्ति के खाते में जमा हो गई परंतु उस व्यक्ति द्वारा राशि नहीं दी जा रही है । इस आवेदन पर उप संचालक उद्यानिकी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिले में अब तक 26 इंच वर्षा दर्ज
रतलाम 6 अगस्त। मानसून सत्र में रतलाम जिले में 6 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक 657 मिलीमीटर (लगभग 26 इंच) वर्षा दर्ज की जा चुकी थी जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 18.5 इंच वर्षा दर्ज की गई थी । बीते 24 घंटो के दौरान रतलाम जिले के आलोट में 18 मि.मी, जावरा में 2 मि.मी. पिपलौदा में 34 मि.मी., बाजना में 4 मि.मी., रतलाम में 6.2 मि.मी., रावटी में 5.4 मि.मी तथा सैलाना में 10.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई।