सामाजिक सरोकार : पूर्व रतलाम केसरी की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई सेवा कार्य से
⚫ जवाहर व्यायाम शाला पर हुई श्रद्धांजलि सभा
⚫ पूर्व केसरी द्वारा की गई समाज सेवा के कार्यों का किया स्मरण
हरमुद्दा
रतलाम, 12 दिसंबर। जवाहर व्यामशाला के पितृ पुरुष एवं जवाहर व्यामशाला के संस्थापक पूर्व रतलाम केसरी स्वर्गीय नारायण पहलवान की 17 वीं पुण्यतिथि को जवाहर व्यामशाला परिवार द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए शहर में अनेक जगह सेवा करते हुए उनकी पुण्यतिथि मनाई । जवाहर व्यामशाला में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहां पर व्यामशाला के संस्था संस्थापक नारायण पहलवान के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके इष्ट मित्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनका स्मरण करते हुए उनके द्वारा समाज सेवा में किए गए कार्यों स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौशाला में हुई गौ सेवा
प्रातः डालूमोदी बाजार पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा संचालित निःशुल्क स्वल्पाहार केंद्र पर निर्धन कमजोर जन को नाश्ता वितरण किया गया, वही स्वर्गीय नारायण पहलवान की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके अनुज दौलत पहलवान द्वारा इशरथुनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर गौशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए गौसेवा की गई। ईश प्रेम बस्ती व निर्मला भवन पर भी ममता जाट एवं परिजनों द्वारा निराश्रित जनों की सेवा की गई।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जवाहर व्यायाम शाला परिवार के सूरज जाट , वैभव जाट , गोरव जाट , मयंक जाट , अम्बर जाट , अभिषेक जाट , अमन जाट , राजीव रावत , सलाम पहलवान , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , ललित कोठारी , समाजसेवी गोविंद काकानी आदि जवाहर व्यायामशाला परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।