हरियाणा विधायक सावित्री जिंदल बनकर ठगी की कोशिश
⚫ नकली नोट और साइबर ठगों का जाल फैला
⚫ नकली नोटों को असली गड्डी में रखकर खपा रहे बाजार में
⚫ दस रुपए के नोट पर आगे तो महात्मा गांधी की फोटो है और पास में लिखा दस कूपन
⚫ नम्बर के स्थान पर 000000
नरेंद्र गौड़
शाजापुर, 13 दिसंबर। शाजापुर में नकली नोट और देशभर में फैली साइबर ठगी ने अब इस छोटे शहर को भी अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। नगर में नकली नोटों के चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दस-दस के नकली नोटों को असली नोटों की गड्डी में छुपाकर बाजार में खपाया जा रहा है। ऐसी वारदातों के शिकार किसान हो रहे हैं जो कि कृषि उपजमंडी में माल बेचने आते हैं और स्थानीय बाजारों में घरेलू सामान खरीदकर ठंड से बचने के लिए फटाफट घरों को लौट जाने की हड़बड़ी में होते हैं।
दस रुपए के नोट पर आगे तो महात्मा गांधी की फोटो है और पास में दस कूपन लिखा है और नम्बर के स्थान पर 000000 है। नोट के पीछे 10 कूपन लिखा है और ऊपर भारतीय मनोरंजक बैंक छपा है। बैेक से इन दिनों कड़क नोट नहीं मिल रहे हैं। इन नोटों को स्थानीय हॉट बाजार में भी खपाए जाने की जानकारी मिली है। अधिकतर भोले भाले किसानों को शिकार बनाया जा रहा है जो छोटे देहातों में रहते हैं। मालूम हो कि इन दिनों गेंहू फसल में सिंचाई का सीजन चल रहा है।
फर्जी नोटों के लोग शिकार
चीलर बांध की दोनों नहरों से भी पानी छोड़ जा रहा है। पाणत के कारण किसान पुलिस में जाने और कानूनी झंझट में नहीं फंसना चाहते हैं, इसलिए पुलिस को पता भी नहीं चल रहा कि जिले में क्या कारगुजारियां चल रही हैं। पुलिस तंत्र नेताओं की सुरक्षा में जुटा है और इधर लोग फर्जी नोटों के शिकार हो रहे हैं।
एसपी की ड्रेस में धमकाया
इसी शाजापुर में साइबर अपराध भी लगातार बढ रहे हैं। एक व्यक्ति इसी झांसे का शिकार बन कर 4999 रुपए से हाथ धो बैठा। एक अन्य मामले में मोबाइल फोन पर एक आदमी बाकायदा एसपी की ड्रेस में नमूदार होता है और धमकाता है कि एक लड़की के साथ गेंग रेप हुआ है, वह आपका नाम भी अन्य लोगों के साथ बता रही है। आपको गिरफ्तार करने के लिए हम पुलिस घर भेज रहे हैं। बस इतना सुनकर सामने वाले के पसीने छूट गए। वह घिघियाकर बोलता है, माई बाप मैं तो शादी में फलां गांव गया था। इस पर नकली पुलिस अफसर बोलता है, हम एक जवान तेरे (गाली दी जो छापने योग्य नहीं है) घर भेज रहे हैं कुछ रोकडा का इंतजाम कर ले, तो सोचते हैं। बस इतना कह कर फोन बंद।
हरियाणा विधायक सावित्री जिंदल बनकर ठगी
इसी प्रकार गत दिवस एक आदमी के पास हरियाणा विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल बनकर एक व्यक्ति के पास किसी ठगोरी महिला ने दोस्ती का प्रस्ताव किया। यह आदमी पढ़ा लिखा था और विधायक श्रीमती जिंदल का नाम अखबारों में पढ़ता आया है। उनके फेसबुक पर श्रीमती जिंदल की भाषण देती हुर्ह वीडियो भी थी। ऐसे में अगर सचमुच जिंदल नहीं मानने का कोई कारण बनता नहीं है। इस महिला ने कहा कि हमारे नवीन जिंदल परिवार को जानते है। यह व्यक्ति नवीन जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष के नाम से भी वाकिफ था।
वहीं इनके भाई ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर के रूप में कार्यकर रहे है। यह बात भी इस व्यक्ति को पता थी। इसलिए और धोंखे में आ गया। उस महिला ने आगे कहा कि मैं जिंदल समूह की संस्थापक भी हूं और व्यवसायी महिला हूं। वह महिला बोली टेलीग्राम एप डाउन लोड करो और उसे खोलो, तुरंत मुझे उसका स्क्रीन शॉट दो। बस यहीं यह व्यक्ति सतर्क हो गया और तुरंत उस महिला का मैसेंजर ब्लॉक कर दिया। अभी भी सावित्री जिंदल के नाम की फेसबुक देखी जा सकती है, लेकिन वह लॉक है।