खेल सरोकार : स्वामी विवेकानंद वाणिज्य महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने हराया शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को, दो ओवर पहले ही हांसिल की जीत
⚫ जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता
⚫ जिले के आठ महाविद्यालय हुए शामिल खेल प्रतियोगिता में
⚫ विजेता टीम संभागीय प्रतियोगिता में जिले का करेगी प्रतिनिधित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 12 दिसंबर। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन रतलाम में किया गया। फाइनल मैच में स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को पराजित किया। विजेता टीम संभागीय प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिले के आठ महाविद्यालय की टीमों के लीग मैच होकर फाइनल में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय रतलाम और स्वामी विवेकानन्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम के मध्य खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ने 12 ओवर में 87 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय ने मात्र 10 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की।
अतिथियों ने किया पुरस्कृत
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण के अतिथि के रूप में भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा, विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता जयेश राठौर अरिहंत कॉलेज समिति सदस्य अनिल जैन, नीलेश पटेल, एडवोकेट राजेश सोनकर रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर अरिहंत कॉलेज के खेल अधिकारी अजय मालाकार, शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय के खेल अधिकारी रूपेंद्र, वाणिज्य महाविद्यालय संजीव वर्मा मौजूद थे।