कारोबार सरोकार : लहसुन प्याज मंडी प्रांगण में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण होगा 15 जनवरी को
⚫ 23 बीघा जमीन में हुआ ही विकास कार्य
हरमुद्दा
रतलाम, 14 दिसंबर। रतलाम की थोक अनाज मंडी प्रांगण में विस्तारित 23 बीघा जमीन में नई लहसुन प्याज मंडी के लिए हुए विकास कार्यों का लोकार्पण 15 जनवरी को किया जाएगा।
संघषर्शील लहसुन प्याज मंडी युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष नीलेश बाफना और रत्नपुरी लहसुन प्याज़ व्यापारी संघ अध्यक्ष रितेश बाफना बताया कि उक्त कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक माथुरालाल डामर आदि जनप्रतिनिधि की उपस्तिथि मेंहोगा । श्री बाफना ने बताया की आने वाले समय में रतलाम की थोक लहसुन व प्याज मंडी नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी।