सामाजिक सरोकार : त्रिवेणी मेला संस्कृति व सनातन धर्म का परिचायक
⚫ महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा
⚫ त्रिवेणी मेले का हुआ विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ
⚫ रविवार को होगी भजन संध्या
हरमुद्दा
रतलाम, 21 दिसम्बर। नगर का प्राचीन त्रिवेणी मेला संस्कृति व सनातन धर्म का परिचायक है, इस मेले में शहरी व ग्रामीण जनता का मिलन होता है। हमारा भी कर्तव्य है कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखकर आने वाली पीढ़ी को दें।
यह बात महापौर प्रहलाद पटेल ने ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होने नागरिकों से रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने की अपील करते हुए, प्लॉस्टिक से मानव शरीर व पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी से अवगत कराते हुए सिंगल यूज प्लॉस्टिक व डिस्पोजल का उपयोग ना करने का आह्वान किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इसके पहले पूजा अर्चना की गई। 11 दिवसीय मेले का शुभारंभ किया
मेले में रविवार भजन संध्या
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के दूसरे दिन 22 दिसम्बर रविवार को निगम रंगमंच पर शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।