मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज का पहला चरण 7 अगस्त को
हरमुद्दा
रतलाम 6 अगस्त। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय एंव अशासकीय स्कूलों के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिए दो चरण में “मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज -2019’’ आयोजित की जा रही है। इसका टाइटल “प्रश्नों के सही उत्तर बताओ-हिन्दुस्तान का दिल घूमकर आओ’’ है। क्विज का पहला चरण जिला स्तरों पर 7 अगस्त को और दूसरा चरण राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को होगा। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो, विजुअल/मल्टी-मीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।
प्रत्येक जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिए जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-ले-जाना, भोजन, रुकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा।