विश्व आदिवासी दिवस पर सैलाना, बाजना तथा बिरमावल में कार्यक्रम होंगे आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम 6 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रतलाम जिले के तीन स्थानों सैलाना, बाजना तथा बिरमावल में कार्यक्रम आयोजित होगे। इस दौरान कार्यक्रमों में लोक नृत्य दल द्वारा आदिवासी लोक नृत्य का प्रदर्शन, आदिवासी छात्रावासों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतो पर नृत्य के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम में विकासखण्ड स्तरीय प्रावीण्य सूची के छात्र-छात्राओं तथा आदिवासी खिलाडियों का सम्मान होगा। विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण होगा। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।
15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस
रतलाम 6 अगस्त। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किये जाने के कारण जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें (सीएस-2, सीएस-2 ख, एफ.एल.-1) वाईनरी वाईन आउटलेट, होटल बार एफएल-3 तथा देशी एवं विदेशी मद्यभण्डार बंद रखे जाएगे। शुष्क दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतते हुए देशी एवं विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन व विक्रय पर भी अंकुश रखे जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
श्री गर्ग 7 से 9 अगस्त तक जिले के भ्रमण पर
रतलाम 6 अगस्त। केंद्र से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जल शक्ति अभियान के जिला नोडल अधिकारी प्रवीण गर्ग 7 से 9 अगस्त तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे।