विश्व आदिवासी दिवस से वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता अभियान चलेगा
हरमुद्दा
रतलाम 6 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त से प्रदेश के चुनिंदा 89 विकासखंडो में अनुसूचित जनजाति के लिए वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता अभियान चलेगा। इसमें रतलाम जिले के सैलाना, बाजना, विकासखंड सम्मिलित है। इसके अलावा रतलाम ग्रामीण की जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों में भी अभियान संचालित किया जाएगा।
अभियान की जिले में रूपरेखा तय करने के लिए जिला बैंकिंग सलाहकार समिति की एक विशेष बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैंकर्स तथा अधिकारियों को अभियान के संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा भी उपस्थित थे।
जनधन खातों से 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
बताया गया कि इस अभियान में अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को आर्थिक गतिविधियों के लिए जनधन खातों से 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी। इससे वे अतिरिक्त आय उपार्जन के लिए गतिविधि संचालित कर सकेंगे। अभियान को लेकर जिले के बाजना, सैलाना विकासखंडों में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। हर एक विकासखंड में अभियान के तहत लगभग 30 वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होंगे। कैंप आयोजन के लिए पंचायत समन्वयक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बैंक मित्र तथा एनआरएलएम के कर्मचारी के दल को रतलाम स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पूर्व में जारी रुपए कार्ड को किया जाएगा सक्रिय
इस अभियान के लिए जिला पंचायत के सीईओ श्री केरकेट्टा नोडल अधिकारी होंगे। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सहायक आयुक्त जनजाति विभाग सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। अभियान में जिन अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के पूर्व से जन धन योजना में खाते हैं और जो 6 माह से सक्रिय हैं उनको अधिकतम 10000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी। जिनके जन धन योजना में खाते नहीं है और ओवरड्राफ्ट की सुविधा चाहते हैं तो उनके जनधन खाते खुलवाए जाएंगे। अगर हितग्राही का अन्य कोई बचत खाता है तो वह खाता 30 दिनों में अथवा त्वरित बंद करना होगा। खातों में आधार प्रमाणीकरण नहीं होने पर आधार सीडिंग के लिए सहमति पत्र एवं केवाईसी किया जाएगा। खाते में रुपए कार्ड यदि जारी नहीं हुआ है तो रुपए कार्ड जारी किया जाएगा, पूर्व में जारी रुपए कार्ड को सक्रिय किया जाएगा।