पुलिस कार्रवाई : 24 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ सोनू, आशीष और मनोज को किया पुलिस ने गिरफ्तार
⚫ जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख 40000 रुपए
⚫ आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
⚫ किस से लेते हैं और कौन है ग्राहक
हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 2 लाख 40000 रुपए है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाए और उनके ग्राहक कौन हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा व एसडीओपी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना ताल पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की करवाई की जा रही है मुखबीर की सूचना पर 27 दिसंबर को सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी सोनू पिता बगदीराम जाति माली उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 ताल, आशीष पिता मुकेश जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी काँजीकुँआ ताल और मनोज पिता जगन्नाथ जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी रावला गली ताल के कब्जे से 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल, उप निरीक्षक दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, आर सी भम्भोरिया, पंकज भम्भोरिया, शुभम सिंह, विश्वेन्द्र जाट, राहुल पाटीदार, ईश्वर धाकड़, प्रिया ठाकुर व सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही ।