खेल सरोकार : खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल उत्सव में पहुंँचे अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी

श्रीअरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मंदिर विद्यालय में चल रहे खेल उत्सव का समापन

पुरस्कार मिलते ही चेहरे पर छाई खुशी

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। श्रीअरविन्द मार्ग स्थित श्रीमातृ विद्या मंदिर विद्यालय में चल रहे खेल उत्सव के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहन देने पहुंँचे। अतिथियों से पुरस्कार पाने की खुशी विद्यार्थियों के चेहरों पर साफ चमक रही थी।


खेल उत्सव के अंतिम दिन विद्यालय में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जतिन मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही अनुराग चौरसिया और सोनाली परमार सहित कुश्ती के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बलराज, रुपीन और सचिन विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाने पहुंँचे।

किया अतिथियों का स्वागत

श्रीमाँ और श्रीअरविन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि
अतिथि का स्वागत करते हुए

अतिथियों ने श्रीमाँ और श्रीअरविन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। प्राचार्य लोकेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित रुपेश राठौड़, नारायण चौऋषि, प्रवीण जोशी, योगीता गुप्ता, विनीता ओझा, मणीन्द्र तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि परिचय शिक्षा समिति अध्यक्ष मणीन्द्र तिवारी और प्राचार्य लोकेन्द्र सिंह सिसौदिया ने दिया। संचालन विशाखा सुभेदार और भावना शर्मा ने किया।

विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथि

संकल्पित हो विद्यार्थी
बच्चों को अपने जीवन में कुछ हासिल करने हेतु संकल्पित होना चाहिए। सभी में कुछ कर दिखाने की क्षमता है।

सोनाली परमार, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही

हमें हमारे भीतर के खिलाड़ी को जीवित रखना चाहिए। खिलाड़ीयों को अपनी शारीरिक स्थिति के साथ ही मानसिक स्थिति को भी सुदृढ़ रखना चाहिए।

अनुराग चौरसिया, अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही

कबड्डी में ‘एस्पीरेशन’ विजेता

खेल कौशल दिखाते हुए खिलाड़ी

तीसरे दिन बालिकाओं की ‘एस्पीरेशन’ और ‘सिन्सीयरटी’ टीम के बीच कबड्डी का फाइनल मेच हुआ। इसमें ‘एस्पीरेशन’ टीम विजेता रही। अंतिम दिन शॉट पुट, लोंग जंप, खो-खो, बॉस्केटबॉल आदि खेल हुए।

इनकी रही उपस्थिति

खेल उत्सव के आखरी दिन ओरो आश्रम व शिक्षा समिति के प्रकाश गंगराड़े, सतीश पंड्या, संजय ओझा, विभा राठौड़, राजेन्द्र कुमारी, चंद्रप्रभा चौऋषि, यशपाल तंँवर, राघवेन्द्र तंँवर, करुणा तंँवर, सत्यांश ओझा सहित अभिभावक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *