पुलिस कार्रवाई : दोस्त निकला दगाबाज, साथियों के साथ दे दिया लूट की घटना को अंजाम, 6 आरोपी पुलिस की पकड़ में

⚫ तीन दोस्त गए थे सनराइज देखने आदिवासी अंचल की पहाड़ियों पर

⚫ सोने का कड़ा, चैन, अंगूठी मोबाइल ले गए लूटकर

⚫ लूट के साथ की गई मारपीट, दिखावे में उसने भी खाई मार

⚫ कुछ दूरी पर फेंक गए थे मोबाइल

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। आदिवासी अंचल में 25 दिसंबर की सुबह स्कूटी पर तीन दोस्त सनराइज देखने गए थे। इसमें एक दोस्त दगाबाज निकला और उसने अन्य आरोपी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला, मगर दोस्त पुलिस की कार्रवाई से बच ना सका। पुलिस ने एक नाबालिक सहित 6 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साढ़े तीन लाख से अधिक की सामग्री जब्त की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

लूट के प्रकरण की गंभीरता के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अनु विभागीय अधिकारी पुलिस रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में पृथक पृथक टीम बनाई। टीम द्वारा फरियादी तीनों दोस्तों से घटना के बारे में अलग अलग पूछताछ की गई।

पूछताछ में हुआ संदेह

पूछताछ में फरियादियों के बयान संदेहास्पद होने से शंका हुई। सभी से विस्तृत पूछताछ की गई। इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारी एकत्र की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि फरियादी सेंकल सेन ही घटना का मास्टरमाइंड है। जिसने अपने दोस्त कुणाल के माध्यम से तीन अन्य दोस्त यश पंडित, प्रांजल कौशल, अनीश व एक नाबालिंग को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया। सेंकल सेन द्वारा ही अपने साथियों कि मदद से दोस्त व स्वयं के साथ लूट कि घटना करवाई गई। संदेह न हो उसके लिए मारपीट भी की गई। पुलिस द्वारा कठोर पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया।

यह हुआ था फरियादी के साथ

फरियादी कार्तिक, सेंकल सेन तथा अनीश द्वारा थाना शिवगढ़ पर रिपोर्ट कर बताया कि 25 दिसंबर 24 को हम तीनों दोस्त गिरवर माताजी मंदिर स्कूटी से घूमने आए थे। इस दौरान सुबह करीब 5.30 बजे गिरवर माताजी के पहाड के नीचे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर लूटपाट की गई।  सोने का कडा, सोने की अंगुठी, चांदी की चैन, चांदी की अंगुठी, चांदी का लॉकेट, नगदी व मोबाईल छीनकर ले गए है। मोबाइल कुछ दूरी पर मिल गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन को मेमो के आधार पर जब्त किया गया।

यह सब मिला आरोपियों के कब्जे से

आरोपियों के कब्जे से सोने का एक कड़ा कीमत करीब 1,40,000 रुपए, सोने की एक अंगुठी कीमत 60,000 रुपए, चांदी की एक अंगुठी 1000 रुपए, चांदी की एक चैन 4500 रुपए, धारदार एक चाकू कीमत 300 रुपए, एक मोटर सायकिल कीमत करीब 35000 रुपए, एक स्कूटी कीमत करीब 80,000 रुपए और नगदी- 9,000 रुपए है।
कुल जब्त सामग्री की कीमत तकरीबन 3 लाख 57 हजार तीन सौ रुपए है।

इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार

⚫ सेंकल पिता संतराम सेन 18 वर्ष, निवासी ओल्ड रेलवे कॉलोनी, रतलाम।

⚫ अनीश पिता अनिल कुमार 18 वर्ष, निवासी न्यू ग्लोबल सिटी रतलाम।

⚫ प्रांजल पिता दीपक कौशल 18 वर्ष, निवासी रेल नगर रतलाम।

⚫ कुणाल पिता प्रज्वल पाण्डे 18 वर्ष, ओल्ड रेलवे कॉलोनी, रतलाम।

⚫ यश पिता दीपक पण्डित 19 वर्ष, निवासी, रेल नगर

⚫ 17 वर्षीय नाबालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *