मुद्दा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनयन का : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोलंकी ने 69 लोगों से की रायशुमारी

जिलाध्यक्ष के लिए नामों की पेंनल ली बंद लिफाफे में

प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे नाम की पैनल

सर्वसम्मत नाम पर होगी घोषणा

हरमुद्दा
रतलाम 27 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत् शुक्रवार को रूद्र पैलेस मे भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी ने निर्वाचन पर्यवेक्षक सीताराम यादव के साथ उपस्थित होकर जिले से संबद्ध अपेक्षित श्रेणी के 69 लोगो से परामर्श लिया।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षित वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष के लिए नामों की पेंनल बंद लिफाफे में ली। इसे वे प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत करेगे। उसके बाद पेनल बनेगी और सर्वसम्मत नाम तय कर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी।

परामर्श में यह थे मौजूद

जिलाध्यक्ष के लिए परामर्श देने हेतु मुख्य रूप से  सांसद सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, आलोट विधायक डॉ.चिंतामणि मालवीय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

संवाद कर दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सोलंकी ने पहले सभी नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक संवाद कर संगठन पर्व और जिलाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी महेश सोनी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मंचासीन रहे। सामूहिक संवाद के बाद मे डॉ. सोलंकी और पर्यवेक्षक श्री यादव ने कक्ष में बैठकर अपेक्षित नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष की पेंनल प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *