पुलिस कार्रवाई : गुजरात की कार से डोडा चूरा जब्त किया पुलिस ने, तीन आरोपी गिरफ्तार
⚫ पांच बोरों में भरे 81 किलो डोडा चूरा की कीमत करीब एक लाख रुपए
⚫ जब्त की गई कार की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए
⚫ दिनेश, परमानंद और करण से पुलिस कर रही है पूछताछ
हरमुद्दा
रतलाम, 29 दिसंबर। बिलपांक पुलिस को वाहनों की चेकिंग के दौरान गुजरात की कार से 81 किलो डोडा चूरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹100000 है। डोडा चूरा सहित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश, परमानंद और कारण से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह डोडा चूरा कहां से लाए थे और किस देने जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर और रतलाम ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने टीम के साथ कार्रवाई की।
घेराबंदी कर ली तलाशी
मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान धराड बदनारा रोड मां कवलका ढाबा के पास सफेद रंग की एक कार जीजे 12 सीजी 4195 धराड़ साईड से आते हुए दिखाई दी। गाडी को घेराबंदी कर रुकवाया। गाडी में तीन लोग थे। गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे वाली सीट में प्लास्टिक के बोरे मिले। बोरो के अन्दर मटमेले भुरे रंग के छिलके थे, जो मादक पदार्थ डोडा चूरा था। वजन करने पर 81 किलो निकला, जिनकी अनुमानित कीमत ₹100000 है। साथ ही चार पहिया वाहन की कीमत डेढ़ लाख रुपया है। धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 744/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया।
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिनेश पिता गिरधारीलाल गेहलोत उम्र 40 साल निवासी धराड़, परमानंद पिता कालूराम डोडियार उम्र 32 साल निवासी प्रीतमनगर और
करण पिता राजाराम चौधरी उम्र 20 साल जाति गायरी आजाद चौक धराड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा कहां से लाने व किसे देने जाने के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, ईश्वरसिंह, माखनसिंह, हेमंत यादव, संजय सोनी, अमित यादव, सुभाष अग्निहोत्री, सुरेश गोयल, अरविन्द सिंह भंवरेला, शिवपालसिंह, धर्मेन्द्र यादव, विजय कोगे, चतरसिंह, संजय वास्कले, राकेश जाट, कमलेश परमार की सराहनीय भूमिका रही।