रात को खौफनाक वारदात : घर में सोते वक्त पति-पत्नी और पड़ोसन की हत्या

सुबह फैल गई सनसनी

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

कर रही है हत्याकांड की जांच आखिर कौन है हत्यारा

हरमुद्दा
शिवपुरी, 30 दिसंबर। शिवपुरी जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में बीती रात बुजुर्ग दंपती समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग पति-पत्नी और पड़ोस में रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी। पति का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार “मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव में रहने वाले सीताराम लोधी (75 वर्ष) उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा उनकी हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने पाया कि सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोटें थीं, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई है.”

कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था लोधी दंपति का किसी से

पड़ोसियों के मुताबिक सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था। उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।  उनकी कोई दुश्मनी या विवाद सामने नहीं आया है।  यह घटना तब सामने आई जब सीताराम के नाती ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे की पहचान और हत्या का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस की टीम ने इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। किसी भी सुराग के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *