गोस्वामी तुलसीदास जी की मनाई जयंती, बच्चों ने सुनाए दोहे
हरमुद्दा
रतलाम, 7 अगस्त। शासकीय स्कूल इसरथुनी में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। आयोजन धामनोद के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आरसी पोरवाल, सुपरवाइजर साधना सोलंकी एवं प्राचार्या अनिता दासानी के आतिथ्य में हुआ।
कृमि की दवाई जरूर लें
अतिथि श्री पोरवाल ने बच्चों को 8 अगस्त को कृमि दिवस पर उपस्थित रहकर एल्बेंडाजोल नामक गोली का जरूर लेने की बात बताई। कृमि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों को दी।
विद्यार्थियों ने सुनाए दोहे
अतिथियों ने सरस्वती जी व गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्रा दुर्गा, सपना एवं नीलम द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्र कुलदीप धाकड़, कमलेश विकास खेर ने तुलसीदास के दोहे अर्थ सहित सुनाए। सपना, दुर्गा, नीलम इत्यादि बच्चों द्वारा जीवन परिचय एवं वृतांत सुनाए। शिक्षिका कविता वर्मा द्वारा तुलसीदासजी के रामचरितमानस का महत्व समझते हुए आज के समय में सार्थकता बताई।
संचालन अतिथि शिक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने किया। आभार शालिनी सोलंकी ने माना।