यात्रा सरोकार : प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला के कारण दो ट्रेने प्रभावित
⚫ 28 एवं 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी को रहेगी प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम 21 जनवरी। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के कारण रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनें प्रभावित होगी।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 28 एवं 29 जनवरी तथा 02 एवं 03 फरवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 29 एवं 30 जनवरी तथा 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 14116 प्रयागराज -डॉ. अंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
ट्रेनों की अद्यतन सूचना के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।