पुलिस की कार्रवाई : 37 ग्राम एमडी के साथ सलमान को किया पुलिस ने गिरफ्तार
⚫ जब्त की गई एमडी की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख
⚫ यात्री प्रतीक्षालय पर नाकाबंदी के साथ पकड़ा आरोपी को
⚫ न्यायालय से पीआर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जनवरी। पुलिस ने यात्री प्रतीक्षालय पर नाकाबंदी कर आरोपी सलमान को पकड़ा। उसके कब्जे से 37 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। ड्रग्स की कीमत तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने पीआर लिया है। पूछताछ की जा रही है कि वह ड्रग्स किस से लेकर आया था और किस देने जा रहा था।
अवैध मादक पदार्थ की दर पकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में पुलिस सक्रिय है। मुखबीर की सूचना पर निपानिया लीला दूध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी सलमान पिता नवाब शाह जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खेडी रोड कालीदास स्कूल के पीछे आलोट, जिला रतलाम को पकड़ा। उसके कब्जे से 37 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। ड्रग्स की कीमत 3,50,000 रुपए है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पीआर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाया था और किस देने जा रहा था।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल, दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, आर सी भम्भोरिया, कमल सिंह, विश्वेंद्र राहुल पाटीदार का सराहनीय सहयोग रहा है।