सामाजिक सरोकार : शिक्षा के क्षेत्र में राशि खर्च करना मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का उद्देश्य

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने कहा

एमजीएम उर्दू स्कूल में 250 बच्चों को छात्रवृति का वितरण

सरकार के उद्देश्य को पूरा कर रही बोर्ड : उपाध्याय

समाज की भलाई के लिए नित हो रहे हैं नए कार्य : शैरानी

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा चलाई जा रही शिक्षा नीति “पढ़ो पढाओ देश की उन्नति में भागीदार बानो” योजना के तहत नाहरपुरा स्थित एमजीएम उर्दू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 250 बच्चों को छात्रवृति का वितरण मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल के हाथों किया गया।

डॉक्टर पटेल ने कहा मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अब उसका पैसा सिर्फ मस्जिद मदरसे की तामीर कराना है एवं उर्स मनाने में ख़र्च नहीं करेगी बल्कि अब शिक्षा के क्षेत्र में भी इस आमदनी का इस्तेमाल किया जाएगा।

सम्मान निधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अतिथियों के साथ

सरकार के उद्देश्य को पूरा कर रही बोर्ड

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से बनी है, तब से सिर्फ समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उसी के तारतम्य में मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भी सरकार के उद्देशों को पूर्ण कर रही है।

समाज की भलाई के लिए नित हो रहे हैं नए कार्य

स्वागत भाषण में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमिन सदर इब्राहिम शैरानी ने कहा कि जब से अंजुमन की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उन्होंने रोज कुछ ना कुछ नया कार्य समाज के भलाई के लिए कर रहे हैं और साथ ही साथ अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिम और एमजीएम उर्दू स्कूल के जीर्णोद्धार का काम कर रहे है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मान

रेलवे सी.सी.आई बाबर कुरेशी, पत्रकार शाहरुख़ क़ुरेशी, सलीम क़ुरेशी  का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में अंजुमन की इक साल की करगुज़ारी का कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

सम्मान करते हुए अतिथि
विमोचन करते हुए अतिथि

डॉक्टर पटेल ने किया निरीक्षण

डॉ. पटेल ने अपने इस दौरे में अंजुमन, एम.जी.एम. उर्दू स्कूल, ह. छोटू बादशाह की दरगाह, मदरसा आयशा सिद्दीका का निरीक्षण भी किया।

यह थे मंचासीन

इस अवसर पर कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ईश्वर लाल पाटीदार, महापौर प्रहलाद पटेल, शहर काजी अहमद अली, वक्फ बोर्ड के निदेशक फैजान खान, जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बब्लू पटेल, मंदसौर अमजद लाला, बोर्ड इंदौर अध्यक्ष रेहान खान, नीमच फ़िरोज़ खान, जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंसूर जमादार, हज कमेटी जिला अध्यक्ष हाजी फंयाज खान, प्रदेश वक्फ बोर्ड अधिकारी जुल रहमान, जकारिया खान, महफूज पठान, इंदौर क्षेत्रिय पार्षद निलोफर, पार्षद पति शाकिर मेव, पार्षद शबाना खान, पूर्व पार्षद विजय सिंह चौहान मंचासीन रहे।

यह थे मौजूद

आयोजन में उपस्थित समाज जन

इस अवसर पर पूर्व पार्षद सलीम मेव, महमूद खान, शेरु पठान, रईस कुरेशी, इसरार रहमानी, इमरान रहमानी, वाजिद खान, आसिफ अंसारी, जाकीर शाह, शाहिद अंसारी, साजिद अंसारी, नासिर शाह, राशिद आलम, तनवीर कुरेशी, सदर सलीम कुरेशी, रईस कुरेशी, अख्तर खान, जहीर खान, सलामत शाह, रफीक मेव, सरफराज शाह, अनवाज अली, इस्माइल चाचा, इमरान शेख, अफजाल शैरानी, आबिद रहमानी, जेबा रहमानी, राशिद शेरानी, शोएब शेरानी, अफजल खान, जुनैद खान आदि बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन एवं छात्र- छात्राए एवं उनके पालकगण उपस्थित थे। संचालन सलाम खोखर एवं प्रो इमरान हुसैन ने किया।आभार मुबारिक शैरानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *