निशाने पर : राजधानी के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

⚫ स्कूलों को ईमेल के जरिए दी गई धमकी
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस हुई सक्रिय
⚫ तलाशी अभियान किया शुरू
⚫ कहीं पर भी कुछ नहीं मिला
हरमुद्दा
भोपाल, 11 मार्च। राजधानी को स्कूलों को निशाना बनाते हुए एक फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बार यह धमकी दो स्कूलों को ईमेल के जरिए दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई तथा बम स्क्वॉड और एफएसएल के जरिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी में कहीं पर कुछ भी नहीं मिला। कुछ दिन पहले पिपलानी स्थित स्कूल को तेलुगु भाषा में ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी।

जानकारी के अनुसार पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल प्रास हुआ, जिसमें दोपहर पौने तीन बजे स्कूल की बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम डिफ्यूजन टीम और डॉग स्क्रॉड मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वर्तमान में ईमेल की सत्यता की जांच जारी है। इसी तरह का मेल सेकंड स्टॉप स्थित सेंट मेरी स्कूल को भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्कॉड टीम स्कूल पहुंची और पूरी जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।
नहीं मिली कोई विस्फोटक सामग्री
नेशनल फॉरेंसिक लैब को भी मिली धमकी भरी सूचना
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल, इन घटनाओं में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।