हृदय विदारक हादसा : हार्वेस्टर से टकराया बाइक चालक किसान, गर्दन फंसी, धड़ से हुई अलग

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
हार्वेस्टर से निकाली गर्दन और सड़क से उठाया धड़
हरमुद्दा
उज्जैन/बड़नगर, 16 मार्च। बाइक से घर लौट रहे किसान के साथ हृदय विदारक घटना हो गई बाइक हार्वेस्टर से टकराई। हादसे में गर्दन कट कर हार्वेस्टर में फस गई और धड़ सड़क पर गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हार्वेस्टर में से गर्दन निकाली वहीं सड़क से धड़ को उठाकर वाहन में रखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली अनुसार, किसान कल्याण सिंह बाइक से बड़नगर होते हुए अपने गांव जा रहा था। उसके साथ बाइक पर गांव का ही एक अन्य युवक भी सवार था। दोनों लोहाना कुटी पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर आगे चल रही हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई। हादसे में कल्याण का शरीर मशीन में फंस गया और उसकी गर्दन मशीन में फंस गई। कुछ देर में सिर और धड़ अलग-अलग हो गए।
घटना को देख सहम गए लोग
इस दर्दनाक घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक किसान के सिर और धड़ को अलग-अलग रखा और पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा। लोग भी इस हादसे से सहमे हुए हैं।
पुलिस कर रही जांच
बड़नगर थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हार्वेस्टर मशीन किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस हार्वेस्टर मशीन मालिक की जानकारी निकाल रही है।