दोस्त, दोस्त ना रहा : अमरजीत कर रहा था किसी से झगड़ा, दोस्त सुरेंद्र समझा कर घर पहुंचा, तभी झगड़ालू दोस्त ने धाएं धाएं की आवाज में निकाल दी जान दोस्त की

सुरेंद्र अपने दूसरे दोस्त के घर से लौट रहा था अपने घर
दोस्त ने तो निभाया दोस्त का दायित्व मगर दोस्त समझ गया कुछ और
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हरमुद्दा
ग्वालियर, 16 मार्च। युवक अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। तभी एक दोस्त सड़क पर किसी से झगड़ा करते हुए नजर आया। युवक ने उसको समझाया तो वह चला गया। युवक भी समझाकर घर की ओर गया। मगर वह घर में दाखिल होता, उसके पहले ही दूसरे से झगड़ा करने वाले दोस्त ने गोलीमार कर जान निकाल दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

पुलिस के अनुसार यह घटना एबी रोड लक्ष्मीगंज इलाके में हुई। मृतक की पहचान सुरेन्द्र कुशवाह (24) के रूप में हुई, जो एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाता था। वह अपने दोस्त कपिल कुशवाह के साथ घर लौट रहा था, जब उसने देखा कि अमरजीत कुशवाह नामक युवक किसी से झगड़ा कर रहा था। सुरेंद्र ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमरजीत इस पर भड़क गया और गाली-गलौज करता हुआ अपने घर चला गया। दोस्त, दोस्त ना रहा। उसने दोस्त की समझा इसको गलत अर्थों में ले लिया।
अमरजीत घर से कट्टा लेकर आया और सुरेंद्र के सीने में चला दी गोली
कुछ ही देर बाद, अमरजीत कट्टा लेकर अपने साथी उदय राठौर और अन्य के साथ लौटा और सुरेंद्र के घर के बाहर उसे गोली मार दी। गोली पेट और सीने के बीच लगी और पीठ के पार निकल गई। दोस्त की बात को दिल पर ले लिया और घटना को अंजाम दे दिया। सुरेंद्र के दोस्तों ने उसे झगड़े में दखल देने से मना किया था, लेकिन उसने कहा कि वह अमरजीत को जानता है और वह उसकी बात मान लेगा। लेकिन अमरजीत ने इसे अपनी इज्जत का सवाल बना लिया और सुरेंद्र की हत्या कर दी।
भेजा पोस्टमार्टम के लिए शव

परिजन और दोस्तों ने गंभीर हालत में सुरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
जनकगंज थाना पुलिस ने अमरजीत कुशवाह, उदय राठौर और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।