सामाजिक सरोकार : अभिभाषक की पत्नी शांति रायकवार का निधन, परिजनों ने करवाए नेत्रदान

⚫ मेडिकल कॉलेज की टीम आई नेत्र उत्सर्जन के लिए

हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। शहर के शास्त्री नगर निवासी अधिवक्ता के.सी. रायकवार की धर्मपत्नी श्रीमती शांति रायकवार का स्वर्गवास हो गया। समाजसेवी कपिल व्यास द्वारा सुपुत्र अमित रायकवार, रोहित रायकवार एवं परिजनों को माताजी के नेत्रदान (करने हेतु प्रेरित किया।

नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने के बाद संस्था द्वारा मेडिकल कालेज डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। उनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर विनोद कुशवाह, भावना खन्ना द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण कर नेत्रदान करवाया। श्रीमती रायकवार के नेत्रदान के लिए समाजसेवी भगवान ढलवानी अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से नेत्रदान टीम को लेकर रायकवार परिवार के निवास पर पहुंचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आए। नेत्रम संस्था ने रायकवार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *