साहित्य सरोकार : भगतसिंह शहीदी दिवस पर संगोष्ठी 23 मार्च को

⚫ जनवादी लेखक संघ के बैनर तले आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। जनवादी लेखक संघ रतलाम द्वारा शहीद ए आज़म भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च , रविवार को शाम 6 बजे संगोष्ठी का आयोजन भगत सिंह पुस्तकालय, शहर सराय रतलाम पर किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि प्रो. रतन चौहान होंगे। शहीद भगत सिंह की पत्रकारिता पर पुस्तक ‘ समर में शब्द ‘ के लेखक आशीष दशोत्तर विशेष अतिथि रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्रेसिव स्टडी सर्किल के अध्यक्ष मांगीलाल नगावत करेंगे । मुख्य वक्ता जितेंद्र सिंह पथिक होंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी यूसुफ़ जावेदी करेंगे। नगर के सुधिजनों से संगोष्ठी में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।