ऐसी नाराजगी : पत्नी से नाराज होकर पोस्ट मास्टर साहब वैलेंटाइन डे को चले गए प्रयाग, हरिद्वार और रिश्तेदार के यहां, 36 दिन बाद मिले पुलिस को

पोस्ट ऑफिस से 14 फरवरी को हुए लापता संदीप कुमायु

भाई ने लिखवाई थी गुमशुदा की रिपोर्ट

पोस्ट ऑफिस से 30000 से अधिक रुपए ले जाने की भी हुई शिकायत

पत्नी, बेटा, भाई और मां है घर पर

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से मिली सफलता

हरमुद्दा
रतलाम, 22 मार्च। वैलेंटाइन डे को पत्नी से नाराज होकर पोस्टमास्टर संदीप कुमायु पोस्ट ऑफिस सरवन से लापता हो गए। भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जानकारी सामने आई की 30000 से अधिक रुपए पोस्ट ऑफिस के गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस को सफलता मिली। लगभग 36 दिन के बाद संदीप कुमायु मिले। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह प्रयाग हरिद्वार होते हुए रिश्तेदार के यहां चले गए थे। पोस्ट ऑफिस की राशि घर पर रखी है। भाई, बेटे, पिता और पति के मिलने पर परिवार में अब खुशी का माहौल है।

36 दिन से लापता संदीप कुमायु मिला

जिले के सरवन पोस्ट आफिस में पदस्थ पोस्ट मास्टर संदीप पिता दोलतराम कुमायु जाति कुरमी उम्र 39 साल निवासी म.न.153 महावीर नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड रतलाम बिना बताए कही चला गया। संदीप के भाई संजीव कुमायु ने 14 फरवरी को थाना सरवन पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने 10/2025 पंजीबद्ध कर जांच में लिया। घर पर भाई मां मां पत्नी बेटा सभी परेशान हो गए रिश्तेदारी में भी तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। बार-बार अनहोनी का शक खाए जा रहा था।

संदीप का बेटा दादी के साथ

मोटरसाइकिल मिली पोस्ट ऑफिस के बाहर तो मोबाइल बंद

थाना प्रभारी सरवन अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान गुमशुदा संदीप के जुते चप्पल पोस्ट आफिस के अन्दर व उसकी मोटर साईकिल पोस्ट आफिस के बाहर मिली। उसका मोबाईल बंद पाया गया। पास के तालाब में भी तलाशी ली गई मगर कुछ नहीं मिला।

विभाग ने 33000 से अधिक रुपए नहीं मिलने की शिकायत की

इसी बीच थाना सरवन पर कार्यालय उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) रतलाम उपसंभाग द्वारा गुमशुदा संदीप के विरुद्ध पोस्ट आफिस सरवन शाखा की शासकीय नगदी राशि (33173/- रुपये) के साथ फरार होने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। अन्य व्यक्तियों द्वारा भी संदीप के विरुद्ध स्वयं रुपए लेने एवं खाते में जमा नही करने के संबंध में शिकायत की।

संदीप की मां और पत्नी

पुलिस के प्रयास को मिली सफलता

पुलिस द्वारा सरवन एवं रतलाम में सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए। सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी साक्ष्यों, परिजनों के बयानों आदि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा संदीप कुमायु की तलाश के प्रयास किए। काफी प्रयास के बाद 21 मार्च को गुमशुदा संदीप मिला।

पोस्ट ऑफिस की राशि रखी घर पर

पूछताछ में संदीप कुमायु ने अपनी पत्नि पूजा से नाराज होकर घरवालों के बिना बताए अपनी मर्जी से उज्जैन, हरिद्वार, प्रयागराज तरफ बाद दोस्त गोपालसिंह सिसौदिया की रिश्तेदारी में चला गया। पोस्ट आफिस सरवन शाखा की शासकीय नगदी राशि अपने घर पर रखना बताया है। उसके के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच की जा रही है । 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

गुमशुदा संदीप को तलाश करने में निरीक्षक अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी सरवन व थाना सरवन टीम सहायक उप निरीक्षक सोबान सिंगाड, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, आरक्षक हिम्मतसिंह एवं सायबर सेल रतलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *