पुलिस कार्रवाई : चांदनी चौक में योगेश पर चाकुओं से हमला करने वाले दो नाबालिक पुलिस की गिरफ्त में

आजाद चौक पार्किंग में दोपहर में योगेश की हुई थी कहासुनी आरोपियों से

रात को दे दिया घटना को अंजाम

योगेश सोने चांदी की दुकान पर करता है कार्य

हरमुद्दा
रतलाम, 22 मार्च। शुक्रवार की रात को सराफा दुकान पर कार्य करने वाले योगेश राठौर को आजाद चौक पार्किंग में दो नाबालिक ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिकों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक स्थित ज्वेलरिशॉप पर कम करने वाले युवक योगेश पिता श्यामलाल राठौर उम्र 25 वर्ष को अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर आरोपी फरार हो गए थे। तत्काल घायल को जिला अस्पताल ले गए ऑपरेशन कर चाकू निकाला गया। थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 148/25 धारा  109, 296,3(5) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ज्ञातव्य है कि रामगढ़ निवासी योगेश के पिता के कुछ माह पहले ही निधन हुआ है।

अस्पताल में उपचार रत योगेश

3 घंटे के भीतरी पुलिस की पकड़ में आ गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी माणकचौक उप निरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर घटना के 03 घंटे के भीतर ही दोनों अज्ञात आरोपियों की तलाशी की गई। घटना में संलिप्त  दोनों नाबालिक आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 और 17 वर्ष है।

दोपहर में हुई थी योगेश से नाबालिकों कहासुनी

पूछताछ में दोनों नाबालिक आरोपियों ने बताया कि घटना में घायल योगेश राठौर की घटना के दिन दोपहर 2 बजे दोनों नाबालिक आरोपियों से कहासुनी हुई थी। शुक्रवार दोपहर आजाद चौक में बनी पार्किंग स्थल पर एक नाबालिग को दोनों नाबालिक आरोपी धमका रहे थे। इस दौरान योगेश वहां पर टॉयलेट के लिए गया था। नाबालिग को धमकाते देख योगेश ने दोनों लड़कों को टोका था। इसके बाद वह वहां से निकल गया था। रात को दुकान से काम खत्म कर आजाद चौक में बाइक लेने गया। तब वहां पहले से मौजूद दोपहर वाले लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।

इनकी सराहनीय भूमिका

नाबालिकों को पकड़ने में उप निरीक्षक अनुराग यादव (थाना प्रभारी माणकचौक), सहायक उप निरीक्षक  शिवनाथ राठौर, प्रधान आरक्षक नारायण जादौन, दिलीप रावत, आर राजेंद्र, आरक्षकनितिन, आरक्षक अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *