हमला : चांदनी चौक में सोने चांदी की दुकान पर काम करने वाले युवक पर चाकुओं से हमला

⚫ रात को अपनी बाइक लेने गया था आजाद चौक पार्किंग में
⚫ पहले से मौजूद दो युवको ने किया हमला
⚫ तत्काल ले गए अस्पताल
⚫ पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश
⚫ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हरमुद्दा
रतलाम, 21 मार्च। चांदनी चौक क्षेत्र में शुक्रवार की रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। आमजन से सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया। युवक का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं।
थाना माणक चौक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान पर काम करने वाला योगेश राठौर (30) पिता श्यामलाल राठौर निवासी रामगढ़ रात करीब आठ बजे आजाद चौक में अपनी बाइक लेने गया था। वहां मौजूद दो लड़कों ने उससे विवाद कर चाकू से हमला कर दिया। एक लड़के का चाकू पीठ में ही फंस गया और निकल नहीं पाया। फंसा चाकू छोड़कर लक्कड़पीठा की तरफ भाग निकले। चिकित्सालय में युवक की पीठ से आप ऑपरेशन का चाकू निकाला गया है। थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।