हादसा और मौत : युवती की आंख में लगी गोली, गई सिर में, हुई मौत

⚫ युवती के साथ चार दोस्त फ्लैट में कर रहे थे पार्टी
⚫ युवती को अस्पताल में भर्ती कर चले गए दोस्त
⚫ दोस्त कीचैन भूल गए अस्पताल में, चला पता उनका
हरमुद्दा
इंदौर, 21 मार्च। एक युवती की आंख में गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। गोली आंखों से होते हुए सिर में घुस गई थी। बताया गया है कि गुरुवार रात किराए के मकान में पार्टी के बाद शुक्रवार सुबह युवती को कुछ युवक बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराने लाए थे और उसके बाद वे अस्पताल से गायब हो गए। युवती का नाम भावना है और वह ग्वालियर की रहने वाली है।

महालक्ष्मी नगर में गोली लगने का पता चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालत गंभीर होने के कारण युवती के बयान नहीं हो पाए थे, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जिस वाहन में युवती को उसके दोस्त अस्पताल लाए थे, उसका नंबर ट्रेस हो गया है। अस्पताल में भर्ती करने के दौरान युवती के दोस्त कीचैन अस्पताल में भूल गए थे। जिस पर आरआर मेंशन लिखा था। इसके आधार पर पुलिस उस पते पर पहुंची। युवती के साथ चार युवक थे और वे रात को महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में पार्टी कर रहे थे। उसमें गोली लगने की घटना हुई।
किराए की कर लेकर आए थे युवक ग्वालियर और दतिया से
पुलिस को पता चला है कि युवक ग्वालियर और दतिया के हैं और किराए की कार लेकर आए थे। उन्होंने भावना को अस्पताल में छोड़ने के बाद कार निपानिया क्षेत्र में छोड़ दी। कार मालिक जतिन जायसवाल ने बताया कि कार उसने आशु यादव नामक युवक को किराए पर दी थी। आशु दतिया का निवासी है। युवकों ने भी महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में ही मकान किराए पर लिया था। फिलहाल वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ
पता चला कि शराब पार्टी के दौरान ही विवाद हुआ था और गोली चली थी। हादसे के बाद युवक जिस अंदाज में फरार हुए हैं, उससे आशंका कि चारों में से किसी ने गोली चलाई है। जांच में यह पता चला कि भावना पार्टी के बाद घर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन तब आशु उससे पिस्तौल दिखाकर धमकाने लगा। इसी दौरान गोली चल गई, जो भावना की आंख में लगी और उसकी मौत की वजह बन गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन भी ग्वालियर से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।