हत्या या आत्महत्या : डॉक्टर पत्नी का शव मिला बेड पर, परिजनों का कहना हुई हत्या

4 महीने पहले ही विवाह के बंधन में बंधी थी डॉक्टर से
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची अस्पताल
पुलिस जांच में जुटी
पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा
हरमुद्दा
भोपाल, 21 मार्च। डॉक्टर पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत हो गई है। महिला डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन का निशान मिला है। इससे पुलिस यह मानकर चल रही है कि जहर के इंजेक्शन से मौत हुई है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला डॉक्टर ने जहर का इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी की है या उसे किसी ने जहर का इंजेक्शन देकर हत्या की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतका के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामले की तफ्तीश में पुलिस उसके पति से पूछताछ कर रही है।

शाहपुरा पुलिस के अनुसार डॉ. ऋचा पाण्डेय पति डॉ. अभिजीत पाण्डेय शाहपुरा थाना क्षेत्र के एक कवर्ड कॉलोनी में रहती थी। अभिजीत मूलत: सतना का रहने वाला है और चार माह पहले ही उसकी शादी ऋचा के साथ हुई थी। अभिजीत डेंटल सर्जन है और एमपी नगर में क्लीनिक चलाता है।
अस्पताल से मिली थी नव विवाहिता के मौत की सूचना
अभिजीत पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे उसने ऋचा को बिस्तर पर बेसुध हालत में देखा, जिसके बाद उसे लेकर बंसल अस्पताल पहुंचा। एएसआई महेन्द्र चौकसे ने बताया कि बंसल अस्पताल से नवविवाहिता की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि इलाज नहीं किया गया है। चेक करते ही इसे मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल पहुंचने से पहली ही महिला की मौत हो चुकी थी। पुलिस को अभिजीत का प्रारंभिक बयान अटपटा लगा, क्योंकि वह अपने बयान में कह रहा है कि वह पौने ग्यारह बजे सोकर जगा तो ऋचा बेसुध पड़ी थी। अभिजीत यह भी नहीं बताया पा रहा कि ऋचा से उसका कोई विवाद हुआ था या नहीं। इसलिए पुलिस मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
परिजनों के सामने शनिवार को होगा पोस्टमार्टम
विवेचना अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी एमबीबीएस डॉक्टर थी। बेटी की चार माह पहले ही शादी हुई थी। उसकी हत्या की गई है, क्योंकि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। लखनऊ रहने वाले परिजन भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों के सामने ही संभवत: शनिवार को सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
पति बार-बार बदल रहा बयान
विवेचना अधिकारी ने बताया कि नवविवाहिता का पति डॉ. अभिजीत पाण्डेय बार-बार बयान बदल रहा है। पहले कहा कि जब मैं जगा तो ऋचा जग रही थी। कुछ देर बाद वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी। बाद में कहा कि जब मैं जगा तो वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी है। जांच में सामने आया कि दोनों रात में अलग-अलग कमरे में सोए थे। सुहब दरवाजा तोड़कर ऋचा के कमरे में पहुंचना बता रहा है। मामला पूरी तरह से संदिग्ध है।