उपलब्धि सरोकार : फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला मध्य प्रदेश में अव्वल

मंत्री श्री परमार और विधायक श्री भीमावद को फार्मर रजिस्ट्रेशन पत्र सौंपा
कलेक्टर की अपील – किसान भाई शीघ्र कराएं फार्मर रजिस्ट्री
किसानों की डिजिटल पहचान – फ़ार्मर रजिस्ट्री
बिना रजिस्ट्री नहीं मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
हरमुद्दा
शाजापुर 23 मार्च। शाजापुर जिले में केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य द्रुत गति से चलाया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्रेशन में शाजापुर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जिले में अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री लक्ष्य 157068 के विरूद्ध 148042 किसानों के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हुआ है, जो कि लक्ष्य का 94.25 प्रतिशत है।

शुजालपुर में प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार को उज्जैन सम्भागायुक्त संजय गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने फार्मर रजिस्ट्रेशन पत्र सौंपा। इस मौके पर शुजालपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी भी उपस्थित थी। इसी तरह गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा शाजापुर विधायक अरूण भीमावद को फार्मर रजिस्ट्रेशन पत्र सौंपा गया।
शुजालपुर अवंतीपुर बड़ोदिया में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि तहसील कालापीपल में लक्ष्य 42008 के विरूद्ध 36875 (87.8 प्रतिशत) पोलायकलां में लक्ष्य 12574 के विरूद्ध 11388 (90.6 प्रतिशत), मो. बड़ोदिया में लक्ष्य 23460 के विरूद्ध 22088 ( 94.2 प्रतिशत), गुलाना में लक्ष्य 20836 के विरूद्ध 19918 (95.5 प्रतिशत) में लक्ष्य 31546 के विरूद्ध 31026(98.4) शुजालपुर में लक्ष्य 20650 के विरूद्ध 20662 (100.1 प्रतिशत) तथा अवंतिपुर बड़ोदिया में 5994 के विरूद्ध 6085 (101.5 प्रतिशत) लक्ष्य पूर्ति की गई है।
बिना रजिस्ट्री नहीं मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
किसानों को डिजिटल पहचान देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है। इसके तहत सरकार हर किसान को डिजिटल आईडी मुहैया कराएगी। आधार की तर्ज पर किसानों का स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है। इस आईडी से किसान की पहचान की जा सकेगी। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिनके बारे में डाटा ऑनलाइन रजिस्ट्री में मौजूद होगा। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान समृद्धि, उपार्जन, फसल बीमा,जैसी केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हीं किसानों को मिल सकेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है।
किसानों से अपील कलेक्टर की
कलेक्टर ने जिले के उन समस्त किसान भाईयों की जिनकी अभी फार्मर रजिस्ट्री होना शेष हैं उनसे अपील की है कि वे शीघ्र ही रजिस्ट्री कराएं। इसके लिए वे सर्वेयर से या पटवारी से संपर्क कर सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, समग्र आईडी, जमीन की डिटेल शामिल है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
फार्मर रजिस्ट्री के लिए सरकार द्वारा https://mpfr.agristack.gov.in पोर्टल जारी किया गया है। साथ ही किसान /फार्मर रजिस्ट्री के लिए Farmer Registry MP मोबाइल एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर कोई किसान खुद से रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो, किसी जानकार की मदद से Farmer Sahayak MP APP पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है। फार्मर रजिस्ट्रेशन में यदि किसान भाइयों को दिक्कत आये तो अपने क्षेत्र के पटवारी से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।