सामाजिक सरोकार : श्री यादव समाज ने मनाया उत्सव, रंग गुलाल से सराबोर हुए समाजजन

⚫ भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर किया खुशी का इजहार
⚫ सहयोग देने वालों का किया सम्मान
⚫ अतिथियों ने की रुपए और सामग्री देने की घोषणा
हरमुद्दा
रतलाम, 24 मार्च। श्री यादव अहीर समाज रतलाम का होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम समाजजन की उपस्थिति में हुआ। रंग गुलाल से समाजजन सराबोर हुए। भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर उपस्थितों ने खुशी का इजहार किया। समाज की धर्मशाला निर्माण में सहयोग देने वालों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने रुपए और सामग्री देने की घोषणा की।

समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने हरमुद्दा को बताया कि समाज का रंगारंग रंग होली मिलन समारोह हुआ। फाग उत्सव के प्रारंभ में समाज के आराध्य देव भगवान श्री कृष्णा की प्रतिमा पर अतिथि घनश्याम यादव, संदीप यादव, राधाकांत यादव, समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव महिला अध्यक्ष निशा यादव द्वारा आराध्य देव का तिलक एवं माल्यापन किया गया। समारोह में योग गुरु श्री राम बाबू यादव ने होली के गीत, शायरी, आशा यादव ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी भजनों पर प्रस्तुति दी। समाज अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने धर्मशाला निर्माण कार्य प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए समाजजन से तन, मन, धन से समाज की धर्मशाला में सहयोग करने का आह्वान किया।

सहयोग देने वालों का किया सम्मान
समारोह में समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए दिए सहयोग के लिए फूलमती यादव, उर्मिला यादव, गिरजा शंकर यादव, आशा यादव, मोहनलाल यादव, सत्येंद्र यादव, चंद्रावती यादव, माया यादव, महिला कोषाध्यक्ष किरण यादव का माला पहना कर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। समाज कोषाध्यक्ष श्री श्री राम ने आय व्यय प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण महिला अध्यक्ष निशा यादव ने दिया।

अतिथियों ने की रुपए और सामग्री देने की घोषणा
मुख्य अतिथि श्री घनश्याम यादव ने समाज को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही संदीप यादव द्वारा भी एक लाख रुपए के समान तथा राधाकांत यादव की ओर से ₹51000 समाज को दान देने की घोषणा की। संचालन पूर्णिमा यादव एवं महिला सचिव ममता यादव ने किया गया।आभार किशोर यादव ने माना।