लोकचित्र से स्वच्छता संवाद अभियान, महिलाएं करेगी वाल पेंटिंग, कार्यशाला 19 से
हरमुद्दा
रतलाम 19 अगस्त। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्रामों को खुले में शौचमुक्त की निरंतरता एवं गुणवत्तापूर्ण स्वच्छता के लिए 19 अगस्त से आगामी अक्टूबर माह तक लोकचित्र से स्वच्छता संवाद अभियान का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनी कार्यशाला 19 अगस्त से शुरू होगी। कलेक्टर ने कार्यशाला की शुरुआत की।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की महिलाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग कराई जाएगी जिला स्तर पर 19 तथा 20 अगस्त को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
शुभारंभ हुआ
प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ अभियान के अध्यक्ष कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा एवं संयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम संदीप केरकट्टा द्वारा किया गया।
सभी जनपदों से दो दो को देंगे प्रशिक्षण
कार्यशाला में समस्त जनपदों से 2-2 चित्रकारों का एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक को प्रशिक्षित किया गया है। चित्रकारों के माध्यम से 4 विषय पर लोक चित्र तैयार कराए गए।
▪ सब करें शौचालय का उपयोग ▪शौचालय उपयोग से स्वस्थ जीवन ▪सही समय पर हाथ धुलाई ▪कूड़े कचरे का उचित निपटान विषय को लेकर पेंटिंग कराई गई।