डिस्काउंट के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगा जिला औषधि विक्रेता संघ, साधारण सभा में लिया निर्णय
हरमुद्दा
रतलाम,19अगस्त। डिस्काउंट के चक्कर मे आम लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसे लेकर जिला औषधि विक्रेता संघ जागरूकता अभियान चलाएगा। अभियान के तहत संघ के सदस्य अपनी दुकानों पर डिस्काउंट के नुकसान दर्शाने वाले बोर्ड लगाएंगे। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन दवा के संबंध में भी जागरूक किया जाएगा।यह निर्णय जिला औषधि विक्रेता संघ की व सभा मे लिए गए। संघ अध्यक्ष जय छजलानी की अध्यक्षता में सम्पन्न साधारण सभा में मप्र औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष गौतम धींग का स्वागत-सम्मान किया गया।
संघ के सचिव राकेश कोचट्टा ने बताया कि साधारण सभा मे ड्रग लायसेंस एवं फार्मेसी पंजीयन नवीनीकरण पर भी चर्चा की गई। सदस्यों की शंकाओं का समाधान किया गया। सभा का संचालन दीपक दोशी ने किया।
यह थे मौजूद
इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी,अजय मेहता,कमलचंद कटकानी,प्रकाश चोरडिया,सुशील कोचट्टा,शरद मेहता,श्रवण लोढ़ा, प्रवीण गुप्ता,सिराज पाथरिया, अब्दुल्ला ठाकोर, दिनेश बरमेचा, संजय पुंगलिया, जगदीश मोटवानी, जितेंद्र देवानी, गोल्डी धनोतिया, कमलेश सितपुरिया, सुरेश भावसार, राजेश सेठिया, संदीप पोरवाल, अवध मालपानी, अरुण त्रिपाठी आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे।