वर्ष भर सक्रिय रहने की शपथ ली है तो उस के लिए प्रतिबद्ध रहना: दासानी
हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। कोई भी विद्यालय अपने विद्यार्थियों की सक्रियता के लिए जाना जाता है। सीखने की प्रक्रिया के अंतर्गत विद्यालय में होने वाली समस्त गतिविधियां आती हैं। आप जितने ज्यादा सक्रिय रहोगे, उतना अधिक सीख पाओगे। वर्ष भर सक्रिय रहने की शपथ ली है तो उस के लिए प्रतिबद्ध रहना है।
यह सबक प्राचार्या अनिता दासानी ने शपथ विधि समारोह का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को सिखाए।
शनिवार को शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों ने अपने पद पर श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर कार्य करने की शपथ ग्रहण की। साथ ही अन्य विद्यार्थियों से भी सक्रिय रहने का आह्वान किया। शपथ ग्रहण विद्यालय के प्रमुख परामर्शदाता अनिल मिश्रा ने करवाई।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर शालिनी सोलंकी, मानसिंह हारी, अतिथि शिक्षक शैलेंद्रसिंह राठौर एवं जीवनलाल परमार भी उपस्थित थे।