डॉक्टर, इंजीनियर के हाथों में थे तगारी, फावड़े और झाड़ू, गंगासागर में स्वच्छता अभियान शुरू, 2 घंटे श्रमदान कर की सफाई, 50 पौधे भी रोपे
हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। जिन हाथों में रोज स्टेथिस्कोप, इंजीनियरिंग के औजार, कलम और कम्प्यूटर का माउस रहता है उनमें रविवार को फावड़े, तगारी और झाड़ू देखकर सभी न सिर्फ चकित रह गए बल्कि खुद भी उनके साथ हो लिए।
यह नजारा था रविवार की सुबह मप्र हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी गंगासागर का जहां रहवासियों ने स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया। अभियान के पहले दिन कॉलोनीवासियों ने सार्वजनिक स्थल और घरों के आसपास उगी गाजरघास और झाड़ियों की सफाई की।
जोश व उत्साह
दो घंटे तक चले अभियान के दौरान नगर निगम का कचरा संग्रह वाहन पूरी तरह कूड़े-करकट से पट गया। रहवासियों का जोश और उत्साह देखते ही बना।
वाट्सएप पर बनी योजना पर 18 घंटे में ही हो गया अमल
गंगासागर में शुक्रवार रात गुलमोहर के एक वृक्ष को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर वाट्सएफ ग्रुप पर शनिवार दोपहल बाद सदस्यों में चली चर्चा के दौरान कॉलोनी में स्वच्छता अभियान शुरू करने पर सहमिति बनी। सभी की सहमति पर सफाई के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के लिए हाउसिंग बोर्ड के डीके नागर, नगर निगम आयुक्त एसके सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सीमा टांक से संपर्क किया। अच्छे प्रयास का सभी स्तर पर स्वागत हुआ और रविवार सुबह 8 बजे अभियान शुरू हो गया।
प्रति रविवार चलाने का लिया संकल्प, बनी स्वच्छता बाल सेना
निगम के जोन प्रभारी किरण चौहान अभियान के दौरान पूरे समय मौजूद रहे। रहवासियों के इस उत्साह को देखते हुए सभी ने फिलहाल प्रति रविवार चलाने का संकल्प लिया है। स्थिति में सुधार होने के बाद अभियान प्रत्येक माह के पहले रविवार को चलाया जाएगा। इसके लिए स्वच्छता बाल सेना बनाने पर भी सहमिति बनी। इसका उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और उन्हें प्रोत्साहित करना है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर कर्मचारी रखने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
पौधों की देखभाल का दिलाया भरोसा
नगर निगम ने जल शक्ति अभियान के तहत कॉलोनीवासियों को 50 पौधे भी उपलब्ध कराए जिन्हें रहवासियों निगमकर्मियों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रोपा गया। रहवासियों ने निगम अमले को पौधों की देख-रेख करने का भरोसा दिलाया।
स्कूल-कॉलेज के दिन आ गए याद
श्रमदान करते समय रहवासियों को अपने बचपन और स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ गए। डॉ. भारतसिंह निनामा की स्कूली शिक्षा के दौरान लगने वाले श्रमदान के पीरियड की तो डॉ. योगेश नीखरा व जयप्रकाश सिंह चौहान की एनसीसी व एनएसएस की गतिविधियों की याद ताजा हो गई। श्रमदान में सहभागी बने डॉ. दिलीप अवास्या, डॉ. अभय ओहरी, महेंद्र मईड़ा, दिनेश शुक्ला, सुरेशचंद्र वर्मा, नीरज शुक्ला, समरसिंह मईड़ा, अमित शुक्ला, रामलाल निनामा, दिनेश निनामा, एसके मिश्रा, प्रशांत, अभय ओहरिया, सूरजसिंह राठौर, के. के. व्यास, बलवीरसिंह बैलिया, भागीरथ मालवीय, गौतम मईड़ा, प्रेम एन. वासेन आदि ने अभियान को अनवरत जारी रखने पर सहमति दी।