2100 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित: ज्ञान का सम्मान भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा : राकेशसिंह
हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित पांचवें प्रतिभा सम्मान समारोह में एमपी एवं सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले रतलाम शहर के 2100 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेशसिंह ने कहा कि ज्ञान का सम्मान भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपरा रही है। यह आयोजन ज्ञान के सम्मान का ही है। मेधावी वे होते है, जिन पर समाज, शहर, प्रदेश और देश सबको अभिमान होता है। समारोह की अध्यक्षता रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर ने की।
92 मेधावी विद्यार्थियों को मिला मंच
बरवड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में फाउण्डेशन द्वारा 94 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 88 विद्यार्थियों के साथ मेडिकल काॅलेज में दाखिला लेने वाले 4 विद्यार्थियों को मंच पर बिठाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने इन विद्यार्थियों को उपहार के साथ शील्ड प्रदान की गई।
दिशा नांदेचा ने भेंट किया श्री काश्यप का स्केच
प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच पर उपस्थित मेधावी छात्रा दिशा पिता दिलीप नांदेचा ने सम्मान प्राप्त करने से पूर्व फाउण्डेशन अध्यक्ष काश्यप के चित्र का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया। सांईश्री एकेडमी में अध्ययनरत छात्रा दिशा ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
दूसरा पुण्य का कोई कार्य नहीं
दूसरों की भलाई के लिए काम करने से अधिक बढ़कर दूसरा पुण्य का कोई कार्य नहीं होता। प्रतिभावान बच्चों के इस सम्मान से उनके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। ऐसे कार्य जीवनभर के लिए जोड़ने का कार्य करते है।
◼ गुमानसिंह डामोर, क्षेत्रीय सांसद
गरीबों के कल्याण की शुरुआत पहले ही
रतलाम को श्री काश्यप के रूप में विरला नेतृत्व मिला है। उन्होंने अहिंसा ग्राम की स्थापना कर सालों पहले गरीबों के कल्याण की शुरुआत कर दी थी। उनका हर कार्य सेवाभाव को दर्शाता है।
◼ दिलीप मकवाना, ग्रामीण विधायक
कुपोषण खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है फाउंडेशन
प्रतिभा सम्मान का यह क्रम समाज के समग्र विकास की अवधारणा से प्रेरित है। हमारी अगली पीढ़ी की भूमिका को लेकर फाउण्डेशन लगातार कार्य कर रहा है। शिक्षा के साथ फाउण्डेशन कुपोषण खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है। उम्मीद है कि आगामी 6 माह में रतलाम पूरी तरह कुपोषण मुक्त हो जाएगा।
◼ चेतन्य काश्यप, शहर विधायक
यह थे मंचासिन
प्रतिभा सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर डाॅ. सुनीता यार्दे विशेष अतिथि रहे। फाउण्डेशन अध्यक्ष व विधायक चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा मंचासीन रहे। आरंभ में प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के सलाहकार शैलेन्द्र डागा ने स्वागत भाषण दिया।
किया अतिथियों का स्वागत
समारोह के आरंभ में फाउण्डेशन अध्यक्ष श्री काश्यप एवं आयोजन समिति के सलाहकार निर्मल लुनिया, सदस्य महेन्द्र नाहर, मनीषा शर्मा, सोना शर्मा, मुकेश सोनी, आनंद जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अब्दुल सलाम खोकर ने किया।