जावरा संभाग के 6 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद, विद्युत वितरण कंपनी का आम जनों से आह्वान बिजली के खंभों से रहें दूर
हरमुद्दा
रतलाम, 15 सितंबर। अत्यधिक बारिश में करंट न फैले इसके लिए एहतियातन के तौर पर जिले के 6 गांव की बिजली आपूर्ति बंद की गई है साथ ही विद्युत वितरण कंपनी ने आम जनों से आह्वान किया कि वे बिजली के खंभों को स्पर्श ना करें और न ही पशुओं को विद्युत खंभों से बांधे।
विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ललित कुमार सोनेजी ने बताया कि रतलाम जिले में विद्युत आपूर्ति नियंत्रित है। अत्याधिक वर्षा के कारण कम्पनी के जावरा संभाग के प्रभावित 6 गांवों असावती, कुमारी, मरमिया, बोरवानी, बरखा तथा रणायरा में बतौर एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई है ताकि कोई जनहानि नहीं हो।
बिजली उपकरणों को स्पर्श ना करें
अधीक्षण यंत्री श्री सोनेजी विद्युत वितरण कंपनी ने आमजनों से आह्वान किया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण खेत, नाले सभी पानी से भर गए हैं। इनके आसपास ही बिजली तंत्र फैला हुआ है। अतः आमजन बिजली के खंभों को स्पर्श नहीं करें, दूरी बनाए रखें। अपने पशुओं को बिजली के खंभे अथवा उसके पास नहीं बांधे। जहां तक संभव हो बिजली तंत्र की किसी भी चीज जैसे एलटी केबल, तार, अर्थिंग वायर, ट्रांसफार्मर इत्यादि को हाथ नहीं लगाएं।
तत्काल दे लाइनमैन को सूचना
अधीक्षण यंत्री श्री सोनेजी ने लजा कि अगर गांव के आसपास बारिश के कारण पेड़ कहीं छुप गए हो या खंभे झुक गए हो जिसके कारण तार ज्यादा नीचे आ गए हो या किसी खंभे या केवल में स्पार्किंग हो रही हो तो उसकी सूचना अपने लाइनमेन को देवें, स्वयं हाथ नहीं लगाएं। सावधानी बरते सुरक्षित रहें।